आंगनबाड़ी योजना का कड़वा सच: 30 के नाम पर सिर्फ 3-4 बच्चों को मिलता था भोजन.
The Bitter Truth of Anganwadi Scheme: Only 3-4 Children Fed Against 30 Registered.
Special Correspondent, Sagar, MP Samwad.
Shocking Anganwadi scam in Sagar: Rotten food served, only 3-4 kids fed despite 30 registered. Staff absent, local woman managing center. District officer orders probe after viral video exposes corruption in nutrition scheme meant for children’s welfare.
MP संवाद, सागर: अंबेडकर वार्ड स्थित एक आंगनबाड़ी केंद्र में सामने आए वीडियो ने सरकारी योजनाओं की पोल खोलकर रख दी है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बच्चों को दी जाने वाली सब्जियां इतनी खराब थीं कि उन्हें खाना तो दूर, छूने की भी हिम्मत नहीं होती।
मुख्य बिंदु:
- केंद्र पर कोई सहायिका मौजूद नहीं, स्थानीय महिला संभाल रही थी केंद्र
- रजिस्टर में 30 बच्चे दर्ज, लेकिन रोजाना सिर्फ 3-4 को ही मिलता था भोजन
- भोजन की गुणवत्ता चौंकाने वाली, साफ-सफाई की भारी लापरवाही
प्रशासन की कार्रवाई:
जिला कार्यक्रम अधिकारी भरत सिंह राजपूत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा, “बच्चों के साथ ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।”
बड़ा सवाल:
जहां सरकार बच्चों के पोषण पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, वहीं ऐसे तत्व योजनाओं का लाभ उठाकर देश के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई जरूरी है ताकि बच्चों को उनका हक मिल सके।