cropped-mp-samwad-1.png

ग्राहक बनकर खरीदी करने आए अज्ञात चुरा ले गए सोने की अंगूठी रखा पैकेट

2

An unknown person came to make the purchase posing as a customer and stole the packet containing the gold ring.

  • दुकान में लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीर ।
  • सराफा संघ ने चोरी की घटना पर जताई नाराजगी, सौपा ज्ञापन ।
  • जांच कर उचित कार्यवाही किए जाने पुलिस से की मांग ।

हरिप्रसाद गोहे

आमला । सुने आवास , दुकानों एवं सुने घरों में शातिर चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने की बात तो जग जाहिर है लेकिन खरीदी करने आए ग्राहक द्वारा समान खरीदने के बहाने चोरी की घटना को अंजाम देना यह बात एक गंभीर एवं विचारणीय प्रश्न का विषय है । कुछ ऐसा ही घटना क्रम मेन मार्केट स्थित तन्मय सराफा दुकान में प्रकाश में आया है। जहां अज्ञात व्यक्ति ने समान खरीदी करने के बहाने दुकान में रखे महिला, पुरुष सोने की अंगूठी पैकेट पर हाथ साफ कर दिया । उक्त घटना क्रम प्रतिष्ठान में लगे कैमरे में कैद हो गया। जिस बात से न खुश सराफा व्यापारी संगठन ने व्यापारी राजा सोनी के साथ थाना आमला पहुंच थाना प्रभारी आमला को ज्ञापन सौप जांच कर उचित कार्यवाही किए जाने मांग की ।

क्या है पूरा मामला

सराफा वेलफेयर एसोसिएशन समिति आमला से जुड़े सराफा व्यवसायियों ने आज थाना आमला पहुंच सराफा व्यापारी राजा सोनी की तन्मय सराफा दुकान में घटित चोरी की घटना के संबंध में थाना प्रभारी आमला को ज्ञापन सौप उचित कार्यवाही की मांग की। सौपे ज्ञापन के माध्यम से सराफा संघ आमला ने बताया दिनांक 11/01/2024 शाम 5.42 को अज्ञात व्यक्ति मेरी दुकान पर सोने का सामान खरीदने आए थे । उन्हें में सामान दिखा रहा था इसी बीच उसने सोने की अंगूठी का पैकेट जिसमें लेडीज, जेंट्स की अंगूठी थी चुराली जो मेरे दुकान में लगे कैमरे में दिखाई दे रहा है।
ज्ञापन सोपते समय सराफा संघ अध्यक्ष जयंत सोनी, उपाध्यक्ष रमेश कुमार सोनी, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार सोनी, सचिव हेमंत कुमार सोनी सहित संगठन से जुड़े व्यापारी मौजूद रहे।

इन्होंने क्या कहा

सराफा संघ आमला का ज्ञापन मिला है। व्यापारी से चर्चा कर अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी
वहीद खान प्रभारी थाना प्रभारी थाना आमला

2 thoughts on “ग्राहक बनकर खरीदी करने आए अज्ञात चुरा ले गए सोने की अंगूठी रखा पैकेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.