Damoh; Flood; Nagar Palika; CEO Nagar Palika; Collector Damoh;

एक घंटे की बारिश से दमोह की सड़कें हुई जलमग्न, कई जगह जलभराव से बढ़ी परेशानी.

An hour of rain inundated the streets of Damoh, causing increased trouble due to waterlogging in many places.

दमोह में गुरुवार दोपहर ढाई बजे से बारिश शुरू हो गई और साढ़े तीन बजे तक एक सी रफ्तार से पानी बरसता रहा। सड़कें पानी से जलमग्न हो गई थीं और कई जगह जलभराव के हालात बने।
In Damoh, rain started at 2:30 PM on Thursday and continued at a steady pace until 3:30 PM. The streets were submerged in water, leading to waterlogging in several places.

दमोह में तीन बाद गुरुवार को झमाझम बारिश हुई है। इससे चारों ओर पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। एक जुलाई को बारिश होने के बाद थम गई थी, जिससे हल्की उमस और गर्मी शुरू हो गई थी और लोगों को कूलर चलाने पड़ रहे थे, लेकिन गुरुवार दोपहर ढाई बजे से बारिश शुरू हो गई और साढ़े तीन बजे तक एक सी रफ्तार से पानी बरसता रहा। सड़कें पानी से जलमग्न हो गई थीं और कई जगह जलभराव के हालात बने थे। इस तेज बारिश से उमस से राहत मिल गई है। वहीं, तापमान में भी गिरावट होने से हल्की ठंडक का एहसास हो रहा है।

दमोह में हुई तेज बारिश जिले में ओर कहीं नहीं हुई। यदि अन्य ब्लॉक की बात करें तो बारिश हल्के रूप में हुई। काफी तेज बारिश होने से गांधी चौक में जहां बरांडा गिरा था. वहां चारों ओर पानी ही पानी दिखाई दे रहा था। बता दें कि इसके पहले 29 जून को पूरी रात भर रिमझिम बारिश हुई थी और एक ही रात में जिले में 225 एमएम यानी 8 इंच बारिश दर्ज हुई थी। उस दिन जिले के पटेरा में सबसे अधिक 77 एमएम बारिश दर्ज की गई और जिले के तेंदूखेड़ा में सबसे कम 7 एमएम बारिश दर्ज हुई थी

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *