logo mp

आमला मंडी बना दलालों का अड्डा! कांग्रेस ने खोली पोल, मांगी कार्रवाई.

0
Amla Mandi Expose mpsamwad.com

Amla Mandi Turns Into a Hub of Middlemen! Congress Exposes the Reality, Demands Action.

Hari Prasad Gone, Special Correspondent, Betul, MP Samwad.

Illegal auctioning and brokerage in Amla’s weekly market have caused major concern. Farmers are being exploited, and consumers are facing price hikes. Congress has exposed the ongoing violations and demanded that only licensed traders operate within the official mandi premises. The administration has assured investigation and action.

MP संवाद, आमला। नगर के साप्ताहिक शनिवार और बुधवार बाजार में बीते लंबे समय से दलाली एवं नीलामी का अवैध खेल बदस्तूर जारी है। सब्जी विक्रेता दलालों के माध्यम से बोली लगवाकर व्यापार करते हैं, जिससे न केवल किसानों को नुकसान हो रहा है, बल्कि उपभोक्ताओं को भी महंगे दाम चुकाने पड़ रहे हैं।

भारतीय युवा कांग्रेस ने इस अव्यवस्था को नियमविरुद्ध बताते हुए कार्रवाई की मांग की है। युवा कांग्रेस अध्यक्ष यशवंत हुडे ने प्रशासन को सौंपे गए ज्ञापन में कहा कि यह पूरा नीलामी-दलाली तंत्र बिना लाइसेंस के अवैध रूप से संचालित किया जा रहा है, जो मंडी अधिनियम का स्पष्ट उल्लंघन है।

ज्ञापन में कहा गया है कि दलाल किसानों की उपज को सस्ते में खरीदकर ऊंचे दामों में बेचते हैं, जिससे बाजार में सब्जियों के दाम बढ़ते हैं और किसानों को नुकसान होता है। इसके अलावा, दलाली व बोली प्रक्रिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आमला के मुख्य द्वार के सामने होती है, जिससे सड़क पर बड़े वाहनों की भीड़ लगती है, आवागमन बाधित होता है, और एम्बुलेंस तक फँस जाती हैं, जिससे मरीजों की जान पर बन आती है।

युवा कांग्रेस ने मांग की है कि भविष्य में केवल पंजीकृत व्यापारियों को ही कृषि उपज मंडी परिसर में नियमानुसार नीलामी/दलाली की अनुमति दी जाए।

प्रशासन की प्रतिक्रिया:
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आमला शैलेंद्र बड़ोनिया ने कहा –
“ज्ञापन प्राप्त हुआ है, मंडी सचिव को नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।”

मंडी सचिव शीला खातरकर ने बताया –
“मैंने पूर्व में व्यापारियों को मंडी में पंजीयन कराने और लाइसेंस लेकर मंडी परिसर में ही व्यापार करने के लिए प्रेरित किया था।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.