बिना दवा, बिना पानी, बिना करुणा! अमीरगंज गौशाला में प्रशासन की बेशर्मी उजागर.
No Medicine, No Water, No Compassion! Shameless Apathy of Administration Exposed in Amirganj Gaushala.
Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
Shocking neglect in Amirganj Gaushala! Cows dying daily without food, water, or medical aid. Social activist Rajan Rawat demands strict action against inhuman conditions. Dead cattle lie unattended while officials turn a blind eye. The administration must ensure accountability and proper care for voiceless animals.
MP संवाद, कटनी। अमीरगंज स्थित गौशाला में व्याप्त अव्यवस्थाओं और पशुओं की उपेक्षा को लेकर नगर निगम आयुक्त निलेश दुबे को एक शिकायत पत्र सौंपा गया। यह ज्ञापन सामाजिक कार्यकर्ता राजन रावत द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसमें गौशाला में जानवरों की दुर्दशा और लापरवाहीपूर्ण प्रबंधन की ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया है।
राजन रावत ने अपने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि अमीरगंज गौशाला में प्रतिदिन मवेशियों की मौत हो रही है। वर्तमान में भी दो जानवर मृत अवस्था में पड़े हैं, लेकिन उपचार हेतु न तो डॉक्टर उपलब्ध हैं और न ही कोई चिकित्सकीय सुविधा। गौशाला में न तो कोई स्थायी कर्मचारी है, न ही पीने के पानी, चारा या बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं मौजूद हैं। बिजली की आवश्यकता कचरा प्लांट से किसी तरह पूरी की जाती है।
ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया गया है कि गौशाला में जानवरों की देखरेख के नाम पर लापरवाही हो रही है। उनके लिए जो फल और चारा दिया जा रहा है, वह सड़ा-गला और विषाक्त होता है, जिससे पशु तड़प-तड़प कर बिना उपचार के दम तोड़ देते हैं।
राजन रावत ने बताया कि उनके पास इस अमानवीय स्थिति से संबंधित वीडियो भी हैं, जिन्हें उन्होंने अपने मोबाइल में सुरक्षित रखा है। उन्होंने नगर निगम प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की गंभीरता से जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, साथ ही बेजुबान पशुओं के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
नगर निगम आयुक्त निलेश दुबे ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच एवं आवश्यक कार्रवाई की बात कही है।

MP संवाद पोल खोल एक ऐसा माध्यम है, जिसके जरिए आप भी अपने इलाके की समस्याओं की पोल खोल सकते हैं। सड़कों की फोटो और वीडियो बनाकर हमें भेजें और किसी की पोल खोलें।”WhatsApp या मेल करें। 9479922755 itsmpsamwad@gmail.com.