गजब हो गया -गुना हादसे के बाद खुली अधिकारियों की नींद

गजब हो गया -गुना हादसे के बाद खुली अधिकारियों की नींद, एक दिन में ही 80 चालानों से 80 हजार वसूले, 2 बसे जप्त।


नर्मदापुरम् – गुना हादसे के बाद जिम्मेदारों ने मैदान में उतरकर कार्रवाई की। इस दौरान 80 चालानों से 80 हजार वसूले, 2 बसे जप्त। गुना बस हादसे में जिंदा जले यात्रियों की हृदय विदारक मौत के बाद अधिकारी की नींद टूटी है। जो बसें नियम तोड़कर यात्रियों व सड़कों पर चलने वाले लोगों के लिए खतरा बनकर दौड़ रहीं थीं, उनकी जमकर धरपकड़ की गई। नियम तोड़ने वाली यात्री बसों की ओर मुड़कर भी न देखने वाले जिम्मेदार आरटीओ अफसर को सीएम की सख्त रुख के चलते ही एक ही दिन में ही अपनी डियूटी समझ आ गई और एक दिन में ही 80 चालानों से 80 हजार वसूले, 2 बसे जप्त की जांच कर डाली। लोगो का कहना है कि परिवहन का मुख्यालय होने के बाद भी मैदानी स्तर पर कितनी कार्रवाई होती है ? यह सबको पता है। अब हादसा हो गया तो आरटीओ एक साथ एक ही दिन में 80 बसों को जांच कर लिये और अपने कर्तव्यो का इतिश्री कर ली,लोगो ने बताया कि अधिकारी दफ्तर से निकलते ही नहीं हैं। सिर्फ एक सूत्री कार्यक्रम

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *