cropped-mp-samwad-1.png

जमीन की धोखाधड़ी एवं मृत व्यक्ति के हस्ताक्षर कराकर उघोगपति मित्तल, उनके भाई सहित एक दर्जन लोगों पर पुलिस ने दर्ज किया मामला.

0

“Allegedly obtaining signatures through deception regarding land and the deceased person, businessman Mittal, along with his brothers and a dozen others, has had a case filed against them by the police.”

कटनी। स्लीमनाबाद पुलिस ने जमीन की धोखाधड़ी से संबंधित एक मामले में न्यायालय के आदेश पर उघोगपति पवन मित्तल, उनके भाई ललित मित्तल सहित एक दर्जन लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज किया है।
प्रकरण के संबंध में जानकारी देते हुए स्लीमनाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया ने बताया कि मामले के आरोपियों ने जमीन सीमांकन के मामले में एक मृत व्यक्ति के हस्ताक्षर करके धोखाधड़ी की थी।
थाना प्रभारी श्री दाहिया ने बताया कि इस मामले में न्यायालय से परिवादपत्र प्राप्त होने के बाद अंकित टेकाम प्राइवेट लिमिटेड प्रोप्राइटर/पार्टनर, डायरेक्टर, पवन मित्तल पिता सी मित्तल, ललित मित्तल पिता सी मित्तल तीनों निवासी मित्तल एनक्लेव झिंझरी, सेवानिवृत्त राजस्व निरीक्षक चन्द्रभान पिता राजाराम उरमलिया, गोविन्द मिश्रा पिता धरमेश्वरी प्रसाद मिश्रा, लक्ष्मण मिश्रा, प्रकाश दाहिया, 2018 में पदस्थ राजस्व निरीक्षक राजेन्द्र श्रीवास्तव, जुलाई 2018 में पदस्थ पटवारी, कोटवार रामरतन, पटवारी राजनन्दनी मिश्रा, राजस्व निरीक्षक कमल बर्मन के विरूद्ध धारा 166, 167, 182, 193, 197, 198, 199, 200, 208, 209, 218, 219, 420, 467, 468, 471, 195, 120बी, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.