खड़गे-राहुल संग AICC में कांग्रेस जिलाध्यक्षों का प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न.


Congress District Presidents’ Training Camp Concludes at AICC with Kharge and Rahul.
Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
कटनी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) मुख्यालय में मध्यप्रदेश के नवनियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्षों की बैठक और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और LOP राहुल गांधी विशेष रूप से शामिल हुए। इस अवसर पर नवनियुक्त जिला अध्यक्षों को संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए हर हाल में संघर्ष करने का संकल्प दिलाया गया।
संगठन को मजबूत करने का संदेश
राहुल गांधी ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिलाध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस का संघर्ष केवल चुनावी राजनीति तक सीमित नहीं है, बल्कि यह लोकतंत्र और संविधान की आत्मा की सुरक्षा का आंदोलन है। उन्होंने जिलाध्यक्षों को संगठन की मजबूती और कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।
जल्द होंगे विशेष शिविर
राहुल गांधी ने घोषणा की कि बहुत जल्द प्रत्येक प्रदेश में 10 दिवसीय विशेष संगठनात्मक शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसमें वे नवनियुक्त पदाधिकारियों के परिवारजनों से भी मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करने में परिवार की भूमिका भी अहम है।
वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी
इस बैठक और प्रशिक्षण शिविर में संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। कटनी जिले से शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित शुक्ला और ग्रामीण जिलाध्यक्ष सौरभ सिंह ने भी इसमें हिस्सा लिया।