cropped-mp-samwad-1.png

सवारी वाहनों पर की गई कार्यवाही, एक्शन में परिवहन विभाग।

0

Action taken on passenger vehicles, Transport Department in action.

उमरिया, प्रदेश के गुना जिले में हुए भीषण सड़क हादसे के बाद उमरिया जिले में जिला परिवहन अधिकारी के द्वारा सभी मार्गो में बिना वैध दस्तावेजों के दौड़ रहे सवारी बसों का चेकिंग अभियान चलाया एवं कार्यवाही की गई है

Umariya; Sahara Samachaar;

उमरिया से चंदिया एवं मानपुर मार्ग में आरटीओ संतोष पाल और उनकी टीम के द्वारा दो दर्जन बसों की चेकिंग की गई जिसमे दो बसों के पास आवश्यक फिटनेस और परमिट न होने से जब्ती की कार्यवाही की गई साथ ही वाहन संचालकों को पूरे दस्तावेजों के साथ वाहन चलाने को समझाइश दी गई है।
19000 वसूला गया जुर्माना।
गुरुवार से शुरू हुई परिवहन विभाग की कार्यवाही में जांच के दौरान बिना वैध दस्तावेजों के मार्गो में चल रहे वाहनों विभाग द्वारा कुल ₹19000 का जुर्माना वसूला गया है, आरटीओ संतोष पाल ने बताया है विभाग की चेकिंग की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.