A pregnant woman from the Sleemanabad area gave birth to a healthy baby boy, thanks to the collective efforts of the health, revenue, and police departments.
Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
कटनी। एक परिवार की हाई रिस्क महिला ने जब स्वस्थ बेटे को अस्पताल में जन्म दिया तब उनके परिवार सहित गांव में फैली यह मान्यता पूरी तरह टूट गई और परिवार ने स्वस्थ बच्चे के जन्म के बाद स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग सहित पुलिस विभाग का धन्यवाद देते हुए प्रसन्नता जाहिर की।
अस्पताल लाने में करनी पड़ी मशक्कत
स्लिमनाबाद के ग्राम धूरी बंधी निवासी हाय रिस्क महिला रानी कोल को परिवार वाले अस्पताल में भर्ती कराने से डर रहे थे। आपको बता दे कि उक्त महिला हाई रिस्क तो थी ही, साथ मे अस्पताल आने में आना कानी कर रही थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम जब उसके घर जाती तब महिला छुप जाती या कही भाग जाती थी। जब ये जानकारी चिकित्सा अधिकारी डॉ शिवम दुबे को दी गई तब उन्होंने एसडीएम तहसीलदार मौसमी केवट, धूरी पटवारी, आशा कार्यकर्ता, स्लिमनाबाद थान प्रभारी अखिलेश दहिया के साथ महिला के घर गए। टीम को देखते ही महिला रफूचक्कर हो गई थी।बड़ी मस्कत के बाद महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्लिमनाबाद लाया गया था। जहां से उसे शासकीय जिला अस्पताल भेजा गया था।
कटनी में उक्त महिला को खून चढ़ा एवं अन्य उपचार के बाद स्लिमनाबाद भेजा गया, जहां पर उक्त महिला की नॉर्मल डिलीवर हुई और उसने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया।