डिंडौरी में जिला शिक्षा समिति और जनजातीय कार्य विभाग की सक्षम कार्यक्रम को लेकर बैठक हुई संपन्न. 

A meeting regarding the Saksham program of the District Education Committee and Tribal Affairs Department was concluded in Dindori district of Madhya Pradesh.

Dindori; Education Department; Education;

Special Correspondent Dindori

डिंडौरी, जिला शिक्षा समिति डिंडौरी और जनजातीय कार्य विभाग डिंडौरी की बैठक में सक्षम कार्यक्रम को लेकर हुई चर्चा। बैठक में आये जिला शिक्षा समिति अध्यक्ष श्रीमति अंजू व्यवहार जी , सहायक आयुक्त महोदय श्री संतोष शुक्ला जी , जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर. एस. सिन्द्राम जी के साथ हुई । बैठक में डिंडौरी जिले के समस्त विकास खण्ड से समस्त विकास खंड शिक्षा अधिकारी , बी आर सी , बी ए सी , संकुल प्राचार्य उपस्थित रहे । बैठक का शुभारंभ सहायक आयुक्त महोदय द्वारा किया गया जिसमे विद्यालय में बेहतर शैक्षणिक व्यवस्था और बच्चों के सर्वांगीण विकास पर कहा गया । इसके बाद जिला शिक्षा समिति अध्यक्ष द्वारा विद्यालय में सप्ताह में दो दिन रोचक गतिविधि शिक्षकों के द्वारा करवाई जाए।जिससे बच्चों की औसत उपस्थिति विद्यालय में अच्छी हो । डिंडौरी विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बी डी सोनी जी द्वारा सक्षम कार्यक्रम के नवीन 2024 -25 शैक्षणिक वर्ष में 23 सत्रों का सफल संचालन किया जाना है। साथ ही उनकी ऑनलाइन रिपोर्टिंग शिक्षक द्वारा की जाना सुनिश्चित हो। सक्षम कार्यक्रम अंतर्गत इस वर्ष की जानी वाली गतिविधियों के बारे में सक्षम कार्यक्रम जिला प्रबंधक श्री महारन प्रताप सिंह परमार जी द्वारा सक्षम कार्यक्रम के क्रियान्वयन की रूपरेखा के बारे में बताया गया कि brc ,bac , cac और संकुल प्राचार्य की कार्यक्रम के क्रियान्वयन में भूमिका के बारे में विस्तार से बताया गया। बैठक में सक्षम कार्यक्रम में कार्यरत मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के समस्त विकास खण्ड प्रबंधक अमरपुर से प्रवीण उपाध्यायजी ,समनापुर से नीरज तिवारीजी ,बजाग से अनुराग दुबे जी ,डिंडौरी विकास खण्ड से नेहा जोशी जी शहपुरा से उमेश वर्मा जी और मेहद्वानी से अंकित राजपूत जी उपस्थित रहे

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *