जब प्रशासन सोया, तो महिलाओं ने उठाई कमान! शराब दुकान में तोड़फोड़.


When the administration slept, women took charge! Vandalism at liquor shop.
Special Correspondent, Indore, MP Samwad.
In Indore’s Nandbagh, residents and women took matters into their own hands after years of protesting a liquor shop. Frustrated by police inaction, they stormed the shop and vandalized it. The public outrage reflects deep-rooted anger
MP संवाद, इंदौर – शहर के बाणगंगा क्षेत्र स्थित नंदबाग की एक शराब दुकान पर रविवार रात उस समय बवाल मच गया जब इलाके की महिलाओं और अन्य रहवासियों ने दुकान पर हमला कर दिया। गुस्साए लोगों ने दुकान में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की और पत्थरबाज़ी भी की। शराब विक्रेताओं के साथ मारपीट भी की गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि वे लंबे समय से इस दुकान को हटवाने की मांग कर रहे थे। शराबियों के कारण क्षेत्र में लगातार शोर-शराबा होता था, जिससे महिलाएं असुरक्षित महसूस करती थीं। दुकान के आसपास गंदगी भी बनी रहती थी। कई बार पुलिस और प्रशासन को शिकायतें दी गईं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
आखिरकार रहवासियों का सब्र टूट गया और उन्होंने खुद कार्रवाई कर दी। पुलिस की मौजूदगी में ही दुकान पर हमला कर दिया गया। घटना के दौरान शराब विक्रेता को जान बचाकर भागना पड़ा।
इस मामले पर बाणगंगा पुलिस का कहना है कि घटना के दो घंटे बाद तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। यदि कोई फरियादी शिकायत करता है, तो उचित कार्रवाई की जाएगी।


MP संवाद पोल खोल एक ऐसा माध्यम है, जिसके जरिए आप भी अपने इलाके की समस्याओं की पोल खोल सकते हैं। सड़कों की फोटो और वीडियो बनाकर हमें भेजें और किसी की पोल खोलें।”WhatsApp या मेल करें।
9479922755