cropped-mp-samwad-1.png

बेजुबानों की चीखों में दब गया सिस्टम! अमीरगंज गौशाला में मवेशियों की मौत पर सन्नाटा.

0
Dead cattle in Amirganj Gaushala due to administrative negligence and lack of care – mpsamwad.com

The system silenced by the cries of the voiceless! Deadly silence over cattle deaths in Amirganj Gaushala.

Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.

Cattle are dying daily in Katni’s Amirganj Gaushala due to severe neglect, lack of water, fodder, and medical care. Despite repeated complaints and video evidence, no major action has been taken. Citizens demand accountability, proper facilities, and punishment for those responsible for this cruelty against helpless animals.

MP संवाद, कटनी। अमीरगंज स्थित गौशाला में व्याप्त अव्यवस्थाओं और मवेशियों की उपेक्षा को लेकर नगर निगम आयुक्त निलेश दुबे को एक शिकायत पत्र सौंपा गया है। यह शिकायत राजन रावत द्वारा प्रस्तुत की गई, जिसमें गौशाला में जानवरों की दुर्दशा और प्रबंधन की गंभीर लापरवाहियों की ओर ध्यान दिलाया गया है।

राजन रावत ने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि गौशाला में प्रतिदिन मवेशियों की मौत हो रही है। वर्तमान में भी दो जानवर मृत अवस्था में पड़े हैं, लेकिन वहां न डॉक्टर है, न उपचार की कोई सुविधा

गौशाला में न तो स्थायी कर्मचारी हैं, और न ही पीने के पानी, चारा या बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं। बिजली की जरूरत को किसी तरह कचरा प्लांट से पूरी किया जा रहा है।

? वीडियो सबूत और प्रशासन से कार्रवाई की मांग

राजन रावत ने बताया कि उनके पास गौशाला की दुर्दशा का वीडियो सबूत भी मौजूद है, जिसे उन्होंने अपने मोबाइल में सुरक्षित रखा है। उन्होंने मांग की है कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जाए और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए बेजुबान पशुओं के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

?‍⚕️ स्वास्थ्य अधिकारी का बयान

नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी ने बताया कि अमीरगंज के चौकीदार के खिलाफ कई बार मौखिक रूप से हिदायत दी गई है
हांका गैंग प्रभारी दीपक मलिक ने भी अवगत कराया कि चौकीदार नशे में ड्यूटी करता है और कांजी हाउस में बंद पशुओं को भी छोड़ देता है। इस संबंध में लिखित शिकायत भी प्राप्त हुई है।

नगर निगम आयुक्त निलेश दुबे ने मामले को संज्ञान में लेकर उचित जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.