cropped-mp-samwad-1.png

40 घंटे का जाम, 3 मौतें… और NHAI बोला– जल्दी घर क्यों निकले?

0
mpsamwad.com Indore Dewas Jam

40 Hours of Traffic Jam, 3 Deaths… and NHAI Asked – Why Did People Leave Home Early?

Special Correspondent, Indore, MP Samwad.

A 40-hour-long traffic jam on the Indore-Dewas highway during bridge construction claimed three lives. As the case reached the High Court, NHAI shocked everyone by questioning— “Why did people leave home early?” Now, the Centre, toll company, and police are all under judicial and public scrutiny.

MP संवाद, इंदौर-देवास हाईवे पर डकाचिया-अर्जुन बड़ौदा में ब्रिज निर्माण के चलते लगभग 40 घंटे तक भीषण जाम लगा रहा। इस दौरान तीन लोगों की जान चली गई, जिनमें से दो को हार्ट अटैक आया और एक कैंसर पीड़ित मरीज की दम घुटने से मौत हो गई। अब यह मामला इंदौर हाईकोर्ट तक पहुंच गया है।

? हाईकोर्ट में NHAI का चौंकाने वाला बयान

देवास के अधिवक्ता आनंद अधिकारी ने इस मामले में जनहित याचिका दायर की, जिसके बाद हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने जवाब में कहा कि “लोग इतनी जल्दी घर से क्यों निकलते हैं?” और इस जाम व मौतों को भ्रामक करार दिया। यह जवाब सुनकर अदालत सहित सभी लोग हैरान रह गए

अब इस मामले में केंद्र सरकार का मंत्रालय, कलेक्टर, टोल कंपनी, पुलिस कमिश्नर और निर्माण एजेंसी सभी कटघरे में खड़े हैं।

?️ सड़क बनी मौत का रास्ता

ब्रिज निर्माण के कारण मुख्य सड़क बंद कर दी गई थी, लेकिन वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई। दूसरी ओर बारिश के कारण कच्ची सड़कों पर कीचड़ व जलभराव हो गया, जिससे 27 जून को शुरू हुआ जाम 5-6 किमी तक फैल गया। एंबुलेंस, स्कूल बसें, निजी वाहन सभी फंसे रहे।

? जानें गईं, सिस्टम नहीं हिला

जाम के दौरान दो मरीज समय पर अस्पताल नहीं पहुंच सके और हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। वहीं एक कैंसर पीड़ित व्यक्ति की दम घुटने से मौत हुई। प्रशासन, पुलिस और NHAI के अधिकारियों को जाम हटाने में 40 घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी

अब हाईकोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई की तारीख 7 जुलाई तय की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.