शिवपुरी में सरकारी राशन का टोटा, तीन महीने से गरीबों को मिला सिर्फ झांसा!


Ration Shortage in Shivpuri: The Poor Deceived for Three Months with Empty Promises!
Special Correspondent, Shivpuri, MP Samwad.
MP संवाद, शिवपुरी जिले में सरकारी राशन वितरण की अव्यवस्थाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। रविवार को शहर के वार्ड क्रमांक 21 में रहने वाले दर्जनों लोगों ने 3 महीने से राशन नहीं मिलने पर सरकारी राशन दुकान के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने अपने राशन थैलों पर राशन कार्ड रखकर प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराया।
इन लोगों का कहना है कि वे पिछले तीन महीने से लगातार राशन का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उन्हें कोई सप्लाई नहीं दी गई। जब प्रदर्शन हुआ, तो दुकान का सेल्समैन मौके पर पहुंचा और जवाब दिया कि “मेरे पास राशन तोलने के लिए कांटा नहीं है”, इसलिए वितरण नहीं हो सका।
रविवार को नहीं मिली प्रशासनिक प्रतिक्रिया
मामला प्रशासन तक पहुंचा, लेकिन रविवार होने के कारण कोई अधिकारी सामने नहीं आया।
गौरतलब है कि वर्षाकाल को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने 3 महीने का राशन एक साथ वितरित करने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद गरीब तबका वितरण न होने से परेशान है।
हर महीने 10 तारीख तक मिलता था राशन, अब नई तारीखों की झांसेबाज़ी
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि हर महीने की 10 तारीख तक राशन मिल जाया करता था, लेकिन इस बार 29 जून बीत जाने के बाद भी मई, जून और जुलाई का राशन नहीं मिला।
दुकानदार हर रोज नई तारीखें बताता है, लेकिन जब लोग लाइन में लगते हैं तो राशन नहीं मिलता। थक-हार कर लोगों ने रविवार को एकजुट होकर प्रदर्शन किया।
हमेशा बंद मिलती है दुकान, ताले से टकरा रही उम्मीदें
स्थानीय लोगों का आरोप है कि जब भी राशन लेने जाते हैं, दुकान पर ताला लटका होता है।
कई परिवारों की रसोई सिर्फ सरकारी राशन से ही चलती है, ऐसे में तीन महीने से वितरण न होने से भूख का संकट गहराता जा रहा है।
क्या बोले जिम्मेदार अधिकारी?
आशुतोष मिश्रा (जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी, शिवपुरी) ने कहा:
“सरकार के पास अनाज की कोई कमी नहीं है। शिकायतों की जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जहां तक कालाबाजारी की बात है, उसे हम खारिज करते हैं। जल्द ही राशन का वितरण कराया जाएगा।”