सरकारी लापरवाही की कोख से जन्मी बच्ची: सड़क बनी प्रसव कक्ष!
The child born from the womb of government negligence: The road became the delivery room!
Special Correspondent, Ashoknagar, MP Samwad.
A shocking incident in Ashoknagar exposes government hospital apathy. A pregnant woman was denied care for not paying money and forced to give birth on the road. The case reveals deep flaws in the public health system and demands strict action against the negligent staff.
MP संवाद, अशोकनगर जिले से एक मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर में इलाज की जगह गर्भवती महिला से पैसे मांगे गए, न देने पर उसे भगा दिया गया। मजबूरी में महिला ने बीच रास्ते में सड़क पर बच्ची को जन्म दिया।
? पूरा मामला
मुंगावली ब्लॉक के ढूढेर गांव के पास एक 22 वर्षीय महिला साजल पारदी पत्नी संजीव पारदी, मंगलवार देर रात करीब साढ़े तीन बजे प्रसव पीड़ा के चलते बहादुरपुर के सरकारी अस्पताल पहुंची थी। महिला के साथ मौजूद परिजनों के अनुसार, वहां तैनात नर्स ने इलाज की बजाय पैसे मांगे और यह कहकर भगा दिया कि “अभी डिलीवरी में समय है, अशोकनगर ले जाओ।”
? इंसानियत हुई शर्मसार
परेशान परिजन महिला को ऑटो में लेकर मुंगावली की ओर रवाना हुए। लेकिन ढूढेर गांव के पास सड़क पर ही महिला ने नवजात बच्ची को जन्म दे दिया। इस दर्दनाक दृश्य के गवाह बने आम लोग। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि महिला सड़क पर पत्थरों के बीच नवजात को गोद में लिए बैठी है।
? आख़िरकार अस्पताल में भर्ती
डिलीवरी के बाद परिजन महिला और नवजात को मुंगावली सिविल अस्पताल ले गए, जहां दोनों को भर्ती किया गया। फिलहाल दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
? प्रशासन की लीपापोती शुरू
इस मामले में बीएमओ डॉ. अमित पांडे ने स्वीकार किया कि मामला गंभीर है और यदि शिकायत मिलती है तो जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। लेकिन सवाल यह है कि इलाज की जगह रूपये मांगने वालों पर कब और कैसी कार्रवाई होगी?