cropped-mp-samwad-1.png

टैक्स छूट से खुश होंगे किसान, ट्रांसफर एक्सटेंशन से अफसर: कैबिनेट के विन-विन फैसले.

0
Cabinet's win-win decisions.

Farmers will be happy with tax exemption, officers with transfer extension: Cabinet’s win-win decisions.

Kamlesh, Editor Desk, Bhopal, MP Samwad.

MP संवाद, भोपाल। मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि प्रदेश में ट्रांसफर अवधि 10 जून से बढ़ाकर 17 जून कर दी गई है। यह दूसरी बार है जब तबादला अवधि बढ़ाई गई है। स्कूल शिक्षा विभाग के पोर्टल में देरी को इसका कारण बताया गया।

कैबिनेट के प्रमुख निर्णय:

  • तुअर दाल पर मंडी शुल्क छूट:
  • अब 100 रुपये पर 1 रुपये का मंडी शुल्क नहीं लगेगा
  • महाराष्ट्र से आने वाली दाल पर भी कोई टैक्स नहीं
  • दलहन उत्पादन बढ़ाने की रणनीति

महिला सशक्तिकरण:

  • कामकाजी महिलाओं के लिए 4 नए हॉस्टल बनाए जाएंगे
  • 350 हॉस्टल सेंटर विकसित किए जाएंगे

सड़क संपर्क योजना:

  • 30,900 किलोमीटर नई सड़कों का निर्माण
  • 900 करोड़ रुपये से अधिक का बजट
  • 20,000 बस्तियों को कनेक्टिविटी लाभ
  • मजरा-टोला को PM सड़क योजना से जोड़ा जाएगा

राष्ट्रपति का दौरा:

  • 19 जून को विश्व सिकल दिवस कार्यक्रम में शिरकत
  • जनजातीय समुदाय के बीच संवाद

जिला विकास समिति:

  • हर जिले में अलग समिति का गठन
  • अध्यक्ष: स्वयं मुख्यमंत्री
  • क्षेत्र विशेषज्ञों की भागीदारी

अन्य निर्णय:

  • सिंहस्थ के पहले वेलनेस सेंटर और ट्रेनिंग सेंटर खोले जाएंगे
  • बारिश से पहले मंत्रियों को अलर्ट रहने के निर्देश
  • कैचमेंट एरिया के निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जाएगा

प्रधानमंत्री को धन्यवाद:

कैबिनेट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 साल पूरे होने पर एक प्रस्ताव पारित कर धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.