cropped-mp-samwad-1.png

किसानों की आय दोगुनी या सरकारी दावे दोगुने? सिंघार ने पूछे कठिन सवाल

0
Singhar asked tough questions

Did farmers’ income double or government claims double? Singhar asked tough questions

Kamlesh, Editor Desk, Bhopal, MP Samwad.

MP संवाद, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा मोदी सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धियों का जश्न मनाने के बीच, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने विधानसभा में सरकार को घेरते हुए 11 तीखे सवाल दागे हैं। इन सवालों में युवाओं को फर्जी नौकरियां देना, किसानों की आय दोगुनी करने के वादे को पूरा न कर पाना और आदिवासी अधिकारों की अनदेखी जैसे मुद्दे शामिल हैं।

सिंघार के 11 सवालों में बड़े आरोप:

  • भर्ती घोटाला: “हजारों फर्जी कर्मचारी बनाए गए, परीक्षाओं में धांधली – जिम्मेदार कौन?”
  • किसान विरोधी नीतियां: “2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा झूठा साबित हुआ”
  • MSME उद्योगों के साथ अन्याय: “18 लाख सूक्ष्म उद्योगों के लिए मात्र 1700 करोड़ का बजट”
  • आदिवासी अधिकारों की अनदेखी: “PESA कानून को प्रभावी ढंग से क्यों नहीं लागू करवाया?”
  • वन अधिकारों पर रोक: “आदिवासी परिवारों को अब तक क्यों नहीं मिले उनके हक?”

विस्फोटक आरोप:

  • पेट्रोल-डीजल की कीमतें मुंबई-दिल्ली से अधिक
  • जल जीवन मिशन, परिवहन विभाग में घोटाले
  • मनरेगा बजट में अभूतपूर्व कटौती
  • दलित-आदिवासी अपराधों में वृद्धि
  • उज्ज्वला योजना में गैस सिलेंडर तो मिले, पर गैस नहीं

सिंघार का तंज:

11YearsOfSeva का जश्न तो धूमधाम से मन रहा है, पर जमीनी हकीकत यह है कि यह विकास नहीं, सिर्फ इवेंट मैनेजमेंट है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.