जनपद पंचायत के CEO पर यौन शोषण का ताजा आरोप, पुलिस में दर्ज हुआ मुकदमा.
Fresh Allegation of Sexual Exploitation Against Janpad Panchayat CEO, Case Registered in Police.
Special Correspondent, Neemuch, MP Samwad.
Janpad Panchayat CEO Akash Dharve faces serious sexual exploitation allegations. A case has been registered at Gandhwani police station after a woman filed a complaint. Investigation is underway to reveal the truth behind the long-term live-in relationship and broken marriage promises.
जनपद पंचायत के सी.ई.ओ की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल, जिस युवती के साथ सी.ई.ओ साहब अब तक खुशी-खुशी से रह रहे थे, वे दस-बारह सालों से लिव इन में थे। लेकिन एक वादे से मुकरने के बाद उनकी मुश्किलें बढ़नी शुरू हो गईं। इसकी वजह वही युवती बनी, जिसके साथ सी.ई.ओ लिव इन रिलेशनशिप में थे। मामला पुलिस थाने तक पहुंच चुका है।
MP संवाद, नीमच जिले के जावद जनपद पंचायत के सी.ई.ओ आकाश धारवे पर पीड़ित महिला की शिकायत पर धार जिले के गंधवानी थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया। युवती ने बताया कि जावद जनपद सी.ई.ओ लंबे समय से उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। इस दौरान आकाश धारवे ने उससे शादी का वादा किया था, लेकिन बाद में शादी से मुकर गए और कई बार दुष्कर्म जैसे घिनौने कृत्य किए।
बता दें, पूर्व में हुए अपहरण के मामले को लेकर भी सी.ई.ओ आकाश धारवे चर्चा में रहे थे। इस केस में तहसीलदार सहित कई पटवारियों पर अपहरण का प्रकरण दर्ज हुआ था।
पीड़िता धार जिले की रहने वाली है। इसी के चलते पीड़िता ने धार जिले के गंधवानी थाने में आरोपी जावद जनपद सी.ई.ओ आकाश धारवे के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया। आपको बता दें कि आरोपी सी.ई.ओ का अपहरण भी हो चुका है, जिसे नागदा पुलिस ने फिल्मी अंदाज में अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाया था। इस मामले में एक तहसीलदार और पटवारियों पर अपहरण का प्रकरण दर्ज किया गया था।
अपहरण के मामले में भी प्रेम-प्रसंग का विषय सामने आया था, जो मध्य प्रदेश में काफी चर्चा में था। फिलहाल गंधवानी पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है।
मामले की जांच जारी है — एडिशनल एसपी गीतेश गर्ग
एडिशनल एसपी गीतेश गर्ग ने बताया कि पांच जून को पीड़िता ने जावद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़िता आरोपी के साथ 10 से 12 सालों से रह रही थी। उसने पुलिस को बताया कि शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले का असली सच सामने आएगा।