MP में कोरोना अलर्ट! ग्वालियर, इंदौर और भोपाल में नए केस.
Corona Alert in MP! New Cases Reported in Gwalior, Indore, and Bhopal.
Kamlesh, Editor Desk, Bhopal, MP Samwad.
COVID makes a comeback in Madhya Pradesh! New cases reported in Bhopal, Indore, and Gwalior. A woman in Bhopal tested positive, active cases in Indore increased, and Gwalior reported its first case in a high-profile locality. Health authorities are on high alert.
मध्यप्रदेश में कोरोना ने फिर दी दस्तक। भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में नए संक्रमित केस मिले। राजधानी में महिला संक्रमित पाई गई, इंदौर में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ी और ग्वालियर के पॉश इलाके में पहला मामला सामने आया। स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है।
MP संवाद, भोपाल, देश में एक बार फिर कोरोना महामारी का डर सताने लगा है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोविड-19 का ताजा मामला सामने आया है। एक 42 वर्षीय महिला को आरटी-पीसीआर जांच में पॉजिटिव पाया गया है। महिला वर्तमान में एक निजी अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में इलाजरत है। उन्हें बीते कुछ दिनों से सर्दी और गले में खराश की शिकायत थी और ओपीडी में इलाज के लिए पहुंची थीं।
इंदौर और ग्वालियर भी अलर्ट पर
भोपाल के अलावा इंदौर और ग्वालियर में भी कोरोना के केस सामने आ चुके हैं। इंदौर में सोमवार को दो और संक्रमित मरीज मिलने के बाद सक्रिय मामलों की संख्या 12 तक पहुंच गई है।
जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी डॉ. अंशुल मिश्रा के अनुसार, दो पुरुषों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से एक 21 वर्षीय युवक देवास का निवासी है, जो 27 मई को दिल्ली से लौटा था। उसकी बहन पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाई जा चुकी है।
ग्वालियर के पॉश इलाके में मिला पहला केस
वहीं ग्वालियर शहर के पॉश एरिया हरिशंकरपुरम की श्रीराम कॉलोनी में भी एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। कुछ दिनों से बुखार और थकावट से परेशान यह शख्स शुरुआत में इसे सामान्य वायरल समझ रहा था, लेकिन जब दवाओं से आराम नहीं मिला तो कोविड टेस्ट कराया। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और मरीज को होम क्वारंटीन कर निगरानी में रखा गया है।