cropped-mp-samwad-1.png

रेत का काला खेल: सीधी में कानून की खुलेआम धज्जियाँ उड़ा रही कंपनी!

0
Sidhi Sand Mafia Exposed - mpsamwad.com

Black Sand Game: Company Openly Flouting the Law in Sidhi!

Special Correspondent, Sidhi, MP Samwad.

Despite sand mines being officially closed in Sidhi, Sahkar Global continues illegal sand mining. Police seized machinery from the site. This blatant act reflects a direct challenge to the law, showing how fearless the sand mafia has become in the absence of strict administrative control.

सीधी जिले में सभी रेत खदानें बंद होने के बावजूद सहकार ग्लोबल कंपनी अवैध रेत खनन में लिप्त है। पुलिस ने मौके से मशीनें जब्त कीं। यह कार्रवाई कानून को खुली चुनौती देने जैसा है, जिससे साफ है कि रेत माफिया पर प्रशासन का कोई डर नहीं रह गया।

MP संवाद, सीधी जिले में फिलहाल सभी रेत खदानें बंद हैं, इसके बावजूद अवैध तरीके से रेत का खनन जोरों पर है। सिंगरौली जिले की रेत ठेका कंपनी सहकार ग्लोबल द्वारा सीधी जिले के बहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत डोल रेत खदान में लगातार अवैध उत्खनन किया जा रहा था। बुधवार को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए मशीन और वाहनों को जब्त कर लिया।

जानकारी के अनुसार, सहकार ग्लोबल कंपनी सीधी जिला प्रशासन को खुली चुनौती दे रही है। जहां मन होता है, वहां बड़ी-बड़ी मशीनें लगाकर रेत का अवैध उत्खनन शुरू कर देती है।

कुसमी की कार्रवाई का कोई असर नहीं दिखा

दो दिन पहले ही कुसमी थाना क्षेत्र के गोतरा में अवैध रेत उत्खनन करते हुए कई मशीनें और वाहन जब्त किए गए थे। साथ ही 22 प्रकरण अवैध उत्खनन के दर्ज किए गए थे। इसके महज दो दिन बाद ही सहकार ग्लोबल कंपनी ने फिर से बहरी थाना क्षेत्र के डोल खदान में अवैध खनन शुरू कर दिया।

सूचना पर बहरी थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मशीन जब्त कर थाने में खड़ी कराई।

15 जून से रेत खदानें होंगी बंद

जानकारी के अनुसार, आगामी 15 जून से वर्षा ऋतु की शुरुआत के चलते रेत खदानें बंद हो जाएंगी। इससे पहले ही सिंगरौली के रेत कारोबारी सीधी जिले में जमकर अवैध खनन कर रहे हैं और प्रशासन को खुली चुनौती दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.