सागर का ‘मौत का अस्पताल’! ऑपरेशन में काट दी आंत,सिविल सर्जन के पास पहुंचा मामला.


Sagar’s ‘Hospital of Death’! Intestine Cut During Operation, Case Reaches Civil Surgeon.
Special Correspondent, Sagar, MP Samwad.
SAGAR HOSPITAL HORROR: Woman dies after doctor allegedly cuts intestine during hysterectomy. Family accuses Meera Hospital of gross negligence, demands justice. Case now with Civil Surgeon.
सागर अस्पताल कांड: हिस्टेरेक्टॉमी में आंत कटने से महिला की मौत। परिवार ने मीरा हॉस्पिटल पर लापरवाही का आरोप लगाया, मांगी न्याय की गुहार। मामला सिविल सर्जन के पास। #चिकित्सक_लापरवाही
MP संवाद, सागर। मेडिकल नेग्लिजेंस के मामलों में कुख्यात मीरा हॉस्पिटल ने एक और जान ले ली। बिहारीपुरा की 45 वर्षीय आजादरानी का गर्भाशय ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर ने इतनी भयानक लापरवाही की कि मरीज की आंत काट दी, जिससे हुआ घातक संक्रमण और…
एक्सक्लूसिव जानकारी:
→ ऑपरेशन की जानकारी परिवार को बाद में दी
→ मरीज को संक्रमण की स्थिति में डिस्चार्ज किया
→ भोपाल के डॉक्टरों ने कहा- “यह गंभीर मेडिकल लापरवाही”
परिवार का आरोप:
“हमें धमकाया गया कि मरीज को कहीं और ले जाएं। जब हमने पूछताछ की तो अस्पताल ने कोई जवाब नहीं दिया।”
MPSamwad की विशेष जांच में सामने आए चौंकाने वाले तथ्य:
✔ पिछले 2 साल में यह अस्पताल 5वीं बाद विवादों में
✔ कोई मेडिकल एथिक्स कमेटी नहीं
✔ स्टाफ में क्वालिफाइड सर्जन की कमी
अब क्या?
- परिवार ने एफआईआर दर्ज कराई
- सिविल सर्जन से मांगी जांच