logo mp

बेटियों को सलाम: रानी अहिल्या बाई की 300वीं जयंती पर बालिका सम्मान समारोह

0
Salute to daughters Rani AhilyaBai

Salute to daughters Rani AhilyaBai : Girl child honor ceremony on 300th birth anniversary of Rani Ahilya Bai

दमोह। Salute to daughters Rani AhilyaBai होलकर जी की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में जारी दस दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला में शुक्रवार को बालिका सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे के मार्गदर्शन एवं शर्मा कोचिंग क्लासेस में संपन्न हुआ, जिसमें शिक्षा, खेल एवं अन्य क्षेत्रों में दमोह का नाम रोशन करने वाली 25 प्रतिभाशाली बालिकाओं को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला महामंत्री गोपाल पटेल उपस्थित रहे। उनके साथ मंच पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रंजीता गौरव पटेल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मालती असाटी, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती शिखा जैन, युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रिंस जैन एवं कोचिंग संस्थान संचालक प्रकाश शर्मा विशेष अतिथि रूप में उपस्थित रहे।

Salute to daughters Rani AhilyaBai

जिला महामंत्री गोपाल पटेल, जो दस दिवसीय कार्यक्रमों के संयोजक भी हैं, ने कहा, जैसे Salute to daughters Rani AhilyaBai ने अपने कार्यों से देश और समाज का गौरव बढ़ाया, उसी तरह दमोह की इन बेटियों ने भी जिले का मान बढ़ाया है। इनका सम्मान करना हम सभी के लिए गर्व का विषय है।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रंजीता गौरव पटेल ने कहा, बेटियां हमारे समाज की शान हैं। हम उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देते हैं और हर संभव सहयोग देने को तत्पर हैं।
पूर्व नपाध्यक्ष श्रीमती मालती असाटी ने कहा कि प्रदेश एवं केंद्र सरकार बेटियों के सम्मान एवं सशक्तिकरण हेतु कई योजनाएं चला रही हैं। जन्म से लेकर शिक्षा, पोषण, स्वास्थ्य, रोजगार और विवाह तक उन्हें हर क्षेत्र में सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती शिखा जैन ने कहा, यह कार्यक्रम रानी अहिल्या बाई होलकर जी के प्रति हमारी श्रद्धा और सम्मान का प्रतीक है।

Salute to daughters Rani AhilyaBai

युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रिंस जैन ने बताया कि “इस सम्मान समारोह में प्रतीकात्मक रूप से 25 बालिकाओं को सम्मानित किया गया, जो हम सभी के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण क्षण है।

Read Moore: AI + सैटेलाइट = कटनी में अब लाचार होंगे अवैध खनन माफिया!

सम्मानित बालिकाओं में प्रमुख रूप से कक्षा 12वीं में राज्य प्रावीण्य सूची में स्थान पाने वाली कु. गार्गी अग्रवाल, एमबीबीएस उत्तीर्ण शाइस्ता खान, राष्ट्रीय खो-खो खिलाड़ी. रक्षा ठाकुर, राष्ट्रीय एथलेटिक्स खिलाड़ी . रजनी गौड़ सहित अनेक बालिकाएं शामिल रहीं।

कार्यक्रम का सफल संचालन युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष महेंद्र राठौर ने किया।

इस अवसर पर आईटी सेल प्रभारी रिंकू गोस्वामी,सोशल मीडिया प्रभारी संदीप शर्मा, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष दीपक मिश्रा, ललित गुप्ता, मंडल अध्यक्ष राजुल चौरहा, विधान पराशर, गौरव चौरहा,आलोक चौबे,स्वप्निल प्यासी,करन पटेल,मनीष सिंह,सहित बड़ी संख्या में युवा मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.