cropped-mp-samwad-1.png

इलाज के नाम पर टोटका! शिवपुरी मेडिकल कॉलेज बना अंधविश्वास का अखाड़ा.

0

Superstition inside hospital: family performs ritual over patient instead of seeking medical care — image from Shivpuri incident.

Family performing superstition ritual inside Shivpuri Medical College premises as doctors remain absent

In a shocking scene, family members perform goddess ritual inside a government hospital, bypassing medical treatment.

Totka in the Name of Treatment! Shivpuri Medical College Turns into a Den of Superstition.

Special Correspondent, Katni, MP Samwad.

शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में मरीज के इलाज के बजाय देवी का आह्वान कर अंधविश्वास का नजारा देखने को मिला। वायरल वीडियो में दिखा कि डॉक्टरों की जगह टोने-टोटकों से इलाज की कोशिश हो रही है। सवाल उठते हैं—क्या विज्ञान की जगह अब अंधविश्वास का राज है?

A shocking case of superstition surfaced in Shivpuri Medical College, where family members invoked a goddess instead of relying on medical treatment. The viral video questions if science is being sidelined in the very institutions meant to uphold it.

MP संवाद, शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में अंधविश्वास का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कॉलेज परिसर के पीछे एक मरीज के परिजन देवी का आह्वान करते नजर आए, जहां कथित रूप से एक महिला पर देवी सवार हुई। परिजनों का दावा था कि मरीज पर “ऊपरी चक्कर” है और जब इलाज से कोई फायदा नहीं हुआ तो उन्हें देवी का सहारा लेना पड़ा।

यह अंधविश्वास से भरी “पूजा” करीब दो घंटे तक चलती रही, लेकिन मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को इसकी भनक तक नहीं लगी। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

? क्या है मामला?

बागौदा निवासी नरेश जाटव का 12 वर्षीय बेटा नितिन जाटव गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती था। इलाज के बावजूद जब स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ, तो परिजनों ने आशंका जताई कि किसी ने टोटका कर दिया है। इसके बाद परिवार की कुछ महिलाओं ने कॉलेज परिसर के पीछे देवी का आह्वान किया और एक महिला पर देवी सवार होने की बात कही गई।

इस दौरान महिला ने हाथ जोड़कर आसमान की ओर देखते हुए कहा कि बच्चे पर जादू-टोना किया गया है। बच्चे के पिता ने भावुक होकर कहा, “मैं तेरे नाम के दो बकरे बंधवा देता हूं, बस मेरा बेटा ठीक हो जाए।” महिला ने जवाब में भरोसा दिलाया कि बच्चा जल्द ही स्वस्थ होगा। पूजा के बाद महिला सामान्य हो गई और सभी लोग वहां से चले गए।

प्रशासन पर सवाल

इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद यह सवाल उठ रहा है कि क्या यह वाकई शिवपुरी मेडिकल कॉलेज का ही परिसर है? प्रबंधन ने जांच की बात कही है, लेकिन अब तक न परिजन कुछ बोलने को तैयार हैं और न ही डॉक्टर या प्रशासन ने कोई प्रतिक्रिया दी है।

विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के इस युग में एक सरकारी मेडिकल कॉलेज परिसर में इस तरह की घटना न केवल अंधविश्वास को बढ़ावा देती है, बल्कि स्वास्थ्य व्यवस्था की गंभीर खामियों की ओर भी इशारा करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.