कटनी, जन्म प्रमाण पत्र के नाम पर जन्मा घोटाला! वीडियो देखकर भी क्यों सोया प्रशासन?
Shocking video proves birth certificates being sold at Reethi CHC. When will authorities act?
EXPOSED: CHC clerk caught red-handed taking ₹500 bribe for birth certificate
Scandal born in the name of birth certificates! Why is the administration still asleep despite the video evidence?
Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
SHOCKING: Reethi CHC clerk caught on camera TAKING BRIBES for birth certificates! Despite IRREFUTABLE VIDEO PROOF, administration SLEEPS. Locals FURIOUS as scam continues FOR YEARS. When will CMHO ACT? Exclusive details on MP Samwad!
MP संवाद, कटनी। रीठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जन्म प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर बाबू द्वारा रिश्वत लेते हुए वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि नागरिकों से पैसे लेकर काम किया जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि यह वीडियो वायरल होने और सीएमएचओ को जानकारी होने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे प्रशासन और भ्रष्ट बाबू की मिलीभगत के संकेत मिलते हैं।
मुख्य बिंदु:
- वीडियो में दिखा सबूत: बाबू द्वारा नागरिकों से जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर नकद रिश्वत लेना।
- सीएमएचओ का बयान: “प्रमाण पत्र निशुल्क है, शिकायत मिलने पर कार्रवाई होगी,” लेकिन वर्षों से चल रहा यह खेल बदस्तूर जारी।
- नागरिकों का आक्रोश: “अधिकारियों को सब पता है, फिर भी ढोंग क्यों?”
सवाल यह है:
क्या सीएमएचओ डॉ. आरके अठया की टीम इस मामले में कठोर कार्रवाई करेगी, या फिर यह भ्रष्टाचार का खेल यूं ही चलता रहेगा?