कटनी अलर्ट! खुले कुएं = सख्त एक्शन कलेक्टर ने दिया 1 हफ्ते का अल्टीमेटम.
Katni’s deadly open wells – Collector acts before tragedy strikes
Katni administration cracks down - open wells won't be tolerated!
Katni Alert! Open Wells = Strict Action — Collector Issues 1-Week Ultimatum.
Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
KATNI ON ALERT! Collector’s 7-Day Deadline to Cover All Open Wells After Safety Scare. Will Authorities Act Before Tragedy Strikes?
MP संवाद, कटनी – मंदसौर जिले में हाल ही में हुई सड़क किनारे खुले कुएं में वाहन गिरने की दुर्घटना के बाद कटनी प्रशासन ने सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने नगरीय निकायों, पंचायतों और राजस्व अधिकारियों को खुले कुओं, बोरवेल और ट्यूबवेल को तुरंत ढकने या बंद करने के आदेश दिए हैं।
उन्होंने जोर देकर कहा कि सूखे, अनुपयोगी कुओं और बिना मुंडेर वाले कुंओं को मानव सुरक्षा की दृष्टि से तत्काल सील किया जाए। साथ ही, असफल बोरवेल और ट्यूबवेल को भी नागरिकों या संस्थाओं द्वारा खुला छोड़े जाने की स्थिति में उन्हें बंद कराने का निर्देश दिया गया है।
क्यों है यह आदेश?
- अन्य जिलों से बच्चों/वाहनों के कुओं में गिरने की घटनाएं सामने आई हैं।
- पिछले साल अप्रैल में हुए सर्वे के बावजूद कुछ खुले कुएं अभी भी खतरा बने हुए हैं।
- अब 1 सप्ताह के भीतर नए सिरे से सर्वे कराकर कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया है।
कलेक्टर यादव ने अधिकारियों से कहा, “जनहित में सावधानी बरतें, कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी!”