खंडवा में 12310 बोतलें ध्वस्त: अवैध शराब पर चला प्रशासन का बुलडोजर.
Image of 12,310 illegal liquor bottles being destroyed by road roller at Khandwa’s Harsood police station.
खंडवा में प्रशासनिक कार्रवाई के तहत अवैध शराब की 12310 बोतलें नष्ट की गईं।
12,310 Bottles Destroyed in Khandwa: Administration Bulldozes Illegal Liquor Stockpile.
Special Correspondent, Khandwa, MP Samwad.
खंडवा प्रशासन ने 11 साल पुरानी अवैध शराब के जखीरे पर बुलडोजर चला दिया। 90 लाख रुपये मूल्य की 12310 शराब की बोतलें रोड रोलर से हरसूद थाने में नष्ट की गईं। जिला दंडाधिकारी के आदेश और न्यायालयीय निर्देश के बाद यह सख्त कार्रवाई की गई।
In a decisive move, Khandwa authorities crushed 12,310 bottles of illegal liquor worth ₹90 lakh using a road roller. Seized since 2014, the liquor was destroyed in Harsood police station premises following court clearance and district magistrate orders, marking a strong stance against illegal liquor trafficking.
MP संवाद, खंडवा/हरसूद। खंडवा जिले के हरसूद थाना परिसर में पुलिस और प्रशासन ने 11 साल से मालखाने में पड़ी 90 लाख रुपये की अवैध शराब को रोड रोलर चलाकर नष्ट कर दिया। यह कार्रवाई जिला दंडाधिकारी खंडवा के आदेश पर की गई।
2014 में जब्त की गई थी शराब
जानकारी के अनुसार, वर्ष 2014 में अवैध शराब से भरे एक ट्रक को पकड़कर जब्त किया गया था। इसके बाद मामला न्यायालय में लंबित था। हाल ही में न्यायिक निर्णय के बाद नष्टीकरण की अनुमति मिली, जिसके तहत बुधवार को यह कार्रवाई की गई।
रोड रोलर से चली कार्रवाई
हरसूद थाने में रखी गई 12310 बोतल अंग्रेजी शराब, जिसकी अनुमानित कीमत 90 लाख रुपये से अधिक है, उसे रोड रोलर चलाकर नष्ट किया गया। यह कार्रवाई थाना परिसर में ही की गई।
इस दौरान हरसूद SDOP लोकेन्द्र सिंह ठाकुर, सहायक जिला आबकारी अधिकारी सीएस मीणा, तहसीलदार संगीता महतो और थाना प्रभारी राजकुमार राठौर सहित पुलिस व प्रशासन की टीम मौजूद रही।
राजकुमार राठौर ने बताया कि यह शराब 11 वर्षों से मालखाने में पड़ी थी, और अब न्यायालय से केस निपटने के बाद जिला प्रशासन के आदेश पर उसे नष्ट किया गया है।