

Katni police seize unlabelled Mahua liquor bottles during a major crackdown on illegal alcohol operations.
The illegal liquor trade continues, police raided the spot!
Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
Katni police raided an illegal liquor operation in Karhiya Kala, seizing 60 liters of raw Mahua liquor worth ₹24,000. A 40-year-old woman was arrested. The accused confessed to manufacturing and selling the liquor. A case was registered under Section 34(2) of the Excise Act, and investigations are ongoing.
कटनी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम करहिया कला में तालाब के पास अवैध कच्ची महुआ शराब बेचने की फिराक में खड़ी एक महिला को रंगे हाथों पकड़ा। इस छापेमारी में 60 लीटर कच्ची हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त की गई, जिसकी कुल कीमत ₹24,000 आंकी गई है।
📌 मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्रवाई
मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर चौकी प्रभारी ने थाना कुठला से उप निरीक्षक मेघा मिश्रा को सूचित किया। सूचना की पुष्टि होने के बाद, उप निरीक्षक ने चौकी बिलहरी में आमद कराकर अपनी टीम के साथ कार्रवाई को अंजाम दिया। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने 40 वर्षीय महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
📌 शराब खुद बनाकर बेच रही थी महिला
पुलिस पूछताछ में महिला आरोपी ने स्वीकार किया कि वह खुद अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब तैयार कर उसे बेचने की योजना बना रही थी। आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
📌 प्रशासन का सख्त रुख
अवैध शराब बिक्री को लेकर प्रशासन अब सख्त नजर आ रहा है। पुलिस लगातार ऐसी गतिविधियों पर निगरानी बनाए हुए है ताकि अवैध शराब का कारोबार जड़ से खत्म किया जा सके।
🚨 जनता से अपील
यदि आपको अपने क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण या बिक्री की कोई जानकारी मिलती है, तो तुरंत पुलिस या प्रशासन को सूचित करें। आपकी सतर्कता अपराध पर लगाम लगाने में मदद कर सकती है।