कटनी में गरमाई राजनीति! जनपद पंचायत सीईओ के खिलाफ जनआक्रोश.
Public outrage in Katni as protests against Janpad Panchayat CEO intensify. Allegations of corruption and financial misconduct fuel demands for his removal.
Public protests against Janpad Panchayat CEO in Katni over allegations of corruption and misconduct.
Politics heats up in Katni! Public outrage against the Janpad Panchayat CEO.
Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
कटनी जिले की बहोरीबंद जनपद पंचायत के सीईओ अभिषेक कुमार झा के खिलाफ जनपद अध्यक्ष, स्थानीय नागरिकों और पंचायत सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया। जनपद अध्यक्ष लालकमल बंसल समेत सैकड़ों समर्थकों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और सीईओ को हटाने की मांग की।
कलेक्ट्रेट परिसर में अनोखा प्रदर्शन
जनपद पंचायत अध्यक्ष लालकमल बंसल अपने सहयोगियों के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने जमीन पर लुढ़कते हुए प्रदर्शन किया। इसके बाद सैकड़ों समर्थकों के साथ धरने पर बैठकर सीईओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
जनप्रतिनिधियों के बिना जानकारी बैठकें, भ्रष्टाचार के आरोप
जनपद अध्यक्ष ने सीईओ पर कई गंभीर आरोप लगाए:
- बिना सूचना दिए बैठक आयोजित कर एजेंडा पारित करना।
- भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना और शासन की राशि को अन्य कार्यों में खर्च करना।
- पंचायत प्रतिनिधियों, विशेष रूप से दलित वर्ग के सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार।
- तानाशाही रवैया अपनाना और पारित निर्णयों को लागू न करना।
कलेक्टर से नहीं हुई मुलाकात, आत्मदाह की चेतावनी
डिप्टी कलेक्टर संस्कृति शर्मा लटूरिया से मुलाकात के दौरान भी जनप्रतिनिधियों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। जनपद अध्यक्ष ने प्रशासन पर भ्रष्टाचार को संरक्षण देने का आरोप लगाया। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव से मुलाकात न होने पर प्रदर्शनकारी बिना ज्ञापन दिए वापस लौट गए और चेतावनी दी कि यदि सीईओ के खिलाफ जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे कलेक्ट्रेट कार्यालय में आत्मदाह करेंगे।
? MP संवाद इस मुद्दे पर नजर बनाए हुए है। क्या आपको इससे जुड़ी कोई जानकारी है? हमें कमेंट में बताएं!
Mitolyn This was beautiful Admin. Thank you for your reflections.