cropped-mp-samwad-1.png

32 मौतें, फिर भी खामोश प्रशासन! देवास फ्लाईओवर पर कब होगी कार्रवाई?

0
A tragic scene of the Dewas flyover with visible cracks, an overturned vehicle, and protesters demanding action after 32 deaths.

Dewas Flyover: 32 Lives Lost, Yet No Action! ? Protesters demand justice as the administration remains silent.

32 deaths, yet the administration remains silent! When will action be taken on the Dewas flyover?

Correspondent, Dewas/Bhopal, MP Samwad.

Dewas Flyover Turns Deadly! ? Despite 32 tragic deaths, the administration remains silent. Poor planning, traffic mismanagement, and negligence continue to put lives at risk. Locals protest, demanding urgent action. Will authorities wake up before more lives are lost? ? #DewasFlyover #RoadSafety #MPNews

देवास (Dewas), मध्य प्रदेश – इंदौर रोड पर स्थित फ्लाईओवर, जिसे शहर के लोग “जबरन के ब्रिज” के नाम से जानते हैं, अब तक कई युवाओं की जान ले चुका है। हाल ही में एक और होनहार युवक की जान इस ब्रिज के कारण चली गई, जिससे शहर में आक्रोश बढ़ गया और लोगों ने ब्रिज पर चक्काजाम कर विरोध जताया।

क्या है पूरा मामला?

देवास के इस फ्लाईओवर का निर्माण शुरू होने के साथ ही इसका विरोध भी शुरू हो गया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पुल गलत जगह बनाया गया है और इसकी चौड़ाई भी मानकों के अनुरूप नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक 32 से ज्यादा लोगों की मौत इस ब्रिज के कारण हो चुकी है, जिसमें पहला हादसा एक पुलिसकर्मी के साथ हुआ था।

ट्रैफिक विभाग की लापरवाही

शहर में ट्रैफिक नियंत्रण के लिए 6 प्वाइंट बनाए गए हैं, जहां पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं, लेकिन वे सिर्फ वसूली में व्यस्त रहते हैं। फ्लाईओवर के आस-पास न तो ट्रैफिक सुरक्षा के उचित उपाय किए गए हैं और न ही प्रशासन की कोई सख्ती नजर आती है।

जनता भी है जिम्मेदार?

स्थानीय लोगों की सहनशीलता ने भी प्रशासन को लापरवाह बना दिया है। यदि समय रहते विरोध दर्ज कराया जाता, तो शायद आज कई जानें बच सकती थीं।

क्या होगा समाधान?

अब सवाल यह है कि प्रशासन इस खतरनाक पुल को लेकर कोई ठोस कदम उठाएगा या फिर मौतों का यह सिलसिला जारी रहेगा?

क्या आप इस ब्रिज को लेकर प्रशासन से किसी ठोस कार्रवाई की उम्मीद करते हैं? अपनी राय कमेंट में दें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.