शिक्षा या सजा? ग्वालियर में होमवर्क न करने पर टीचर ने मासूम को बेरहमी से पीटा.
A shocking case from Gwalior where a school teacher allegedly assaulted a 6-year-old for missing homework. The incident has triggered police action.
Gwalior: A 6-year-old child was beaten by a teacher for not doing homework, sparking outrage.
Education or Punishment? In Gwalior, a Teacher Brutally Beat a Child for Not Doing Homework.
Special Correspondent, Bhopal, MP Samwad.
ग्वालियर के एक निजी स्कूल में होमवर्क न करने पर एक 6 साल के मासूम को इतनी कठोर सजा दी गई कि वह अब स्कूल जाने से डरने लगा है। मामला हुरावली रोड स्थित श्रीराम ग्लोबल स्कूल का है, जहां UKG कक्षा में पढ़ने वाले तेजस शाक्य को उसकी क्लास टीचर ने बेरहमी से पीटा।
टीचर की पिटाई से बच्चे के चेहरे पर चोट के निशान
बच्चे की माँ मोहिनी शाक्य ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि टीचर की पिटाई से बच्चे के चेहरे पर गहरे चोट के निशान पड़ गए। इस घटना के बाद बच्चा काफी घबराया हुआ है। उसने डरते-डरते अपनी माँ को पूरी घटना बताई, जिससे परिवार भी सदमे में है।
शादी में जाने की वजह से नहीं कर पाया था होमवर्क
तेजस की माँ ने बताया कि वह हाल ही में एक पारिवारिक शादी में शामिल होने के कारण कुछ दिनों के लिए बाहर गई थीं। इसी वजह से बच्चा अपना होमवर्क पूरा नहीं कर सका। माँ के अनुसार, उन्होंने यह बात पहले ही क्लास टीचर को बता दी थी, फिर भी टीचर दिशा ने बच्चे को बुरी तरह पीटा। बच्चे के गाल पर पिटाई के साफ निशान दिख रहे थे और अब वह स्कूल जाने से भी घबराने लगा है।
शिकायत पर स्कूल प्रबंधन ने दी धमकी
जब बच्चे ने डर के कारण स्कूल जाने से मना कर दिया, तो उसकी माँ ने स्कूल जाकर इस बारे में शिकायत की। लेकिन स्कूल प्रशासन ने उनकी बात सुनने की बजाय अभद्र व्यवहार किया और उन्हें धमकी दी कि ज्यादा शिकायत की तो परिणाम गंभीर होंगे।
मोहिनी शाक्य ने स्कूल के WhatsApp ग्रुप पर बच्चे की पिटाई की फोटो डाली, लेकिन स्कूल प्रशासन ने तस्वीरें डिलीट कर उन्हें ग्रुप से निकाल दिया।
पुलिस जांच में जुटी
इसके बाद माँ ने विश्वविद्यालय थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवाई। थाना प्रभारी प्रदीप पाराशर ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, परिवार बच्चे की हालत को लेकर बेहद परेशान है और न्याय की उम्मीद कर रहा है।