सुरक्षित यात्रा के लिए बड़ा कदम, राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर पुलिस ने की कार्रवाई.
To curb rising accidents, police took action on NH-30, removing encroachments and reinforcing safety measures. Read how authorities are ensuring safer roads.
Police remove encroachments and implement safety measures on NH-30 to reduce accidents.
A big step for safe travel, police took action on National Highway-30.
Correspondent, Bhopal, MP Samwad.
कटनी। राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर स्लीमनाबाद से नाका बायपास तक हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात पुलिस सहित चार थानों की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की।
यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि राजमार्ग पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं और प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए माधवनगर थाना प्रभारी रूपेंद्र राजपूत, स्लीमनाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दहिया और कुठला थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्र के साथ मिलकर राजमार्ग का निरीक्षण किया गया।
दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए उठाए गए कदम
- सुरक्षात्मक उपायों के तहत सड़क दुर्घटनाओं के कारणों की पहचान कर रोकथाम के उपाय किए गए।
- अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई, जिसमें दुकानदारों द्वारा सड़क किनारे किए गए अनधिकृत कब्जों को हटवाया गया।
- सड़क किनारे अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को नोटिस जारी कर 7 दिनों के भीतर स्थायी अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई।
इस कार्रवाई में यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे, माधवनगर थाना प्रभारी रूपेंद्र राजपूत, स्लीमनाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दहिया, कुठला थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्र और एनएचएआई की टीम मौजूद रही।