कटनी में व्यापारी पर जानलेवा हमला: आक्रोशित बाजार, पुलिस प्रशासन पर उठे सवाल.
माधवनगर के व्यापारी पर हमले के बाद व्यापारियों ने बाजार बंद किया और विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस पर मिलीभगत के आरोप लगे।
व्यापारियों का विरोध प्रदर्शन, प्रशासन से कार्रवाई की मांग
Deadly Attack on a Trader in Katni: Outraged Market, Questions Raised on Police Administration.
कटनी। माधवनगर के एक युवा व्यापारी पर बीती रात बदमाशों द्वारा हमला किए जाने की घटना के विरोध में अगले दिन पूरा माधवनगर बाजार बंद रहा। तांगा स्टैंड के पास बॉम्बे होटल के सामने व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। व्यापारी और सामाजिक संगठनों ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई और मामले के जल्द खुलासे की मांग को लेकर धरना दिया।
व्यापारी के अपहरण और हमले से फैला आक्रोश
प्राप्त जानकारी के अनुसार, माधवनगर के युवा व्यापारी रिक्की उर्फ राकेश मोटवानी को बदमाशों ने हथियार की नोक पर अगवा कर लिया और कटनी रेलवे स्टेशन के पास ले जाकर लूटपाट करने के बाद बेरहमी से मारपीट की। उन पर चाकू से जानलेवा हमला भी किया गया। गंभीर रूप से घायल होने के कारण उन्हें स्थानीय एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत नाजुक होने के चलते जबलपुर रेफर कर दिया गया। फिलहाल उनका इलाज जबलपुर के मेट्रो हॉस्पिटल में चल रहा है।
व्यापारियों का विरोध, कटनी बंद की चेतावनी
इस घटना से आक्रोशित होकर माधवनगर के व्यापारियों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। खासतौर पर सिंधी समाज के व्यापारियों ने साफ कहा कि यदि पुलिस प्रशासन ने अपराधियों पर त्वरित और सख्त कार्रवाई नहीं की, तो आने वाले दिनों में पूरे कटनी को बंद करने का आह्वान किया जाएगा।
जुआ-सट्टा और अपराधियों का आतंक, प्रशासन पर सवाल
स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों का आरोप है कि माधवनगर में जुआ, सट्टा और अवैध शराब का कारोबार खुलेआम चल रहा है। बाहरी अपराधी व्यापारियों से मारपीट और जबरन वसूली कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का दावा है कि पुलिस और प्रशासन इन अपराधियों के प्रति उदासीन है, जिससे वे बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। व्यापारियों और समाज के वरिष्ठ सदस्य जल्द ही इस घटना की शिकायत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से करेंगे और सोशल मीडिया के माध्यम से भी इसे उजागर करेंगे।
विधायक का हस्तक्षेप, ज्ञापन सौंपा गया

मुडवारा विधायक संदीप जायसवाल ने हरे माधव चौक, माधवनगर पहुंचकर व्यापारियों से मुलाकात की और आंदोलित सभा को संबोधित किया। इसके बाद व्यापारीगण नगर पुलिस अधीक्षक (CSP) को ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि यदि पांच दिनों के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो कटनी बंद किया जाएगा।