छतरपुर में आयुष्मान कार्ड धारक बुजुर्ग महिला से अवैध वसूली, अस्पताल कर्मियों पर गंभीर आरोप.
छतरपुर के जिला अस्पताल में आयुष्मान कार्ड धारक एक बुजुर्ग महिला से सीटी स्कैन के लिए अवैध वसूली का प्रयास किया गया। महिला के बेटे ने कलेक्टर से शिकायत की है
छतरपुर जिला अस्पताल में बुजुर्ग महिला के साथ अवैध वसूली की कोशिश, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
Illegal Extortion from Ayushman Card Holder Elderly Woman in Chhatarpur, Serious Allegations Against Hospital Staff.
Special Correspondent, Chhatarpur, MP Samwad.
छतरपुर, 29 जनवरी: जिला अस्पताल में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला से सीटी स्कैन के लिए अवैध वसूली का प्रयास किया गया। महिला के परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल के कर्मचारियों ने पूरे दिन उन्हें दस्तावेजों की फोटोकॉपी के नाम पर परेशान किया और फिर पैसों की मांग शुरू कर दी।
आशा देवी शर्मा को किडनी इन्फेक्शन के कारण आईसीयू में भर्ती किया गया था। डॉक्टरों की सलाह पर, बुधवार को वह सीटी स्कैन कराने के लिए अस्पताल पहुंचीं। महिला के परिजनों के अनुसार, सुबह से शाम तक अस्पताल के कर्मचारियों ने उन्हें बार-बार दस्तावेजों की फोटोकॉपी मांगी, और अंत में पैसों की मांग की।
शाम के करीब 4:30 बजे, महिला का बेटा रामजी शर्मा अपनी मां को व्हीलचेयर पर लेकर सीटी स्कैन के लिए अस्पताल पहुंचे। इस दौरान, अस्पताल कर्मियों ने रामजी शर्मा को अंदर जाने से रोक दिया। इसके बाद तीखी बहस हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
रामजी शर्मा ने इस मामले की शिकायत कलेक्टर से की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए, सीएमएचओ डॉ. आर.पी. गुप्ता और एसडीएम अखिल राठौर ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।