गणतंत्र दिवस पर कलेक्टर की शुभकामनाएं और जनभागीदारी का आह्वान.
Katni Collector Dilip Kumar Yadav encourages public participation in district development on Republic Day, with a focus on unity, welfare, and governance.
Katni Collector Dilip Kumar Yadav shares Republic Day message with citizens.
Collector’s Republic Day Greetings and Call for Public Participation.
कटनी – कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी दिलीप कुमार यादव ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलेवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सभी नागरिकों के सुखद भविष्य और समृद्ध जीवन की कामना की।
कलेक्टर यादव ने इस अवसर पर कहा कि गणतंत्र दिवस लोकतंत्र का पर्व है, जो जनता के शासन और उनकी भागीदारी का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि गणतंत्र का मूल उद्देश्य एकता, अखंडता, समावेशी विकास और लोक कल्याण है।
उन्होंने नागरिकों से अपील की कि गणतंत्र को मजबूत बनाने और कटनी को प्रदेश के अग्रणी जिलों में शामिल करने के लिए अपनी भागीदारी निभाएं। कलेक्टर ने जिले को कुपोषण मुक्त और टी.बी. रोग मुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियानों में सक्रिय सहयोग देने का आह्वान किया।
श्री यादव ने “एडाप्ट एन आंगनबाड़ी” जैसे कार्यक्रमों में भाग लेकर कुपोषण से सुपोषण की दिशा में योगदान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं और सेवाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए सुशासन को प्रभावी बनाया जा रहा है।
कटनी के नागरिकों के सहयोग से जिले का विकास सुनिश्चित किया जाएगा।