CHC; Reethi; Katni; Health Department; District Administrationi;
At the Community Health Center Reethi, women underwent surgeries; departmental negligence came to light

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रीठी में  महिलाओं का हुआ ऑपरेशन, विभाग की लापरवाही आई सामने.


At the Community Health Center Reethi, women underwent surgeries; departmental negligence came to light.

Special Correspondent, Katni, MP Samwad.

रीठी/कटनी- जनसंख्या नियंत्रण को लेकर शासन द्वारा चलाई जा रही योजना के तहत स्वास्थ्य केन्द्रों में महिला नशबंदी शिविर का आयोजन किया जाता है ।
जानकारी के मुताबिक जिसमें जिले के रीठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक सैकड़ा से अधिक महिलाओं का सफल ऑपरेशन किया गया । जहां ऑपरेशन के दौरान लापरवाही की कुछ तस्वीरें सामने आई जहां कई महिलाओं को एक ही गद्दे में दो महिलाओं को लिटाया गया था वही स्ट्रक्चर का उपयोग न कर गोद में ही ऑपरेशन थिएटर से लाया जा रहा था कुछ आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ को घर जाने की जल्दी मैं लापरवाही पूर्वक बिना स्ट्रक्चर के ही वाहन तक ले जाया गया ।
अब देखना है कि ऐसी स्थिति मैं उच्च अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *