लापरवाही पड़ी मेहगी मेडिकल संचालकों को नोटिस जारी जवाब तलब

लापरवाही पड़ी मेहगी मेडिकल संचालकों को नोटिस जारी जवाब तलब


Due to negligence, notice issued to medical operators, reply sought

कटनी। ड्रग इंस्पेक्टर मनीषा धुर्वे ने दो मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान मेसर्स संपत मेडिकल स्टोर्स दुर्गा चौक खिरहनी एवं मेसर्स साक्षी मेडिकल एवं जनरल स्टोर्स सुभाष चौक का औचक निरीक्षण औषधि जांच निरीक्षक खाद्य एवं आषधि प्रशासन विभाग द्वारा की गई। जांच के दौरान मेसर्स संपत मेडिकल स्टोर्स में फार्मासिस्ट सत्यम कुमार सोनी उपस्थित नहीं पाये गए तथा औषधियों के विक्रय बीजक नियमानुसार संधारित नहीं पाये जानें, कैश मेमों क्रमांक 1 से 38 तक के विक्रय बीजकों में डॉक्टर का नाम अंकित नहीं होना पाया गया। इसके अलावा निरीक्षण के दौरान एमटीपी किट नहीं पाई गई। प्रोपराईटर संपत लाल पटेल द्वारा बिना बीजक के 1-2 एमटीपी किट खरीदनें और बिना बीजक के ही विक्रय करनें की जानकारी दी गई।

जबकि सुभाष चौक स्थित मैसर्स साक्षी मेडिकल एंड जनरल स्टोर्स की जांच के दौरान फर्मासिस्ट अंकित कुमार जैन भी उपस्थित नहीं मिले। दुकान में दो अनवांटेड किट पाई गई। जांच करने पर एक अनवांटेड किट का विक्रय बीजक प्रस्तुत नहीं किया गया।

उक्त दौनों मेडिकल स्टोर्स द्वारा औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 नियमावली 1945 के नियमों का उल्लंघन किये जाने पर दोनों दुकान संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *