cropped-mp-samwad-1.png

भीषण हादसा, 60 फीट गहरी खाई में गिरा 50 मजदूरों से भरा पिकअप, 3 की मौत कई गंभीर

0
Horrific accident, pickup full of 50 laborers fell into 60 feet deep ditch, 3 dead, many serious

Horrific accident, pickup full of 50 laborers fell into 60 feet deep ditch, 3 dead, many serious

Horrific accident, pickup full of 50 laborers fell into 60 feet deep ditch, 3 dead, many serious

रतलाम ! जिले के रावटी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत धोलावाड़ के यहां मजदूरों से भरी पिकअप 60 फ़ीट गहरी खाई में पलटी खा गई। मिली जानकारी के अनुसार, दुर्घटना में तीन की मौत हो गई जबकि 17 से अधिक घायल हो गए हैं। घायलों में से करीब दस का उपचार रावटी के स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है जबकि सात घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है।

बताया जा रहा है कि पिकअप में 50 से अधिक मजदूर सवार थे और इसका एक्सीडेंट ब्रेक फ़ैल होने की वजह से हुआ है। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची रावटी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मर्तिकों की जानकारी

मृतकों में दो महिला और एक पुरुष है। मृतकों के नाम, हल्दु पाड़ा निवासी अजय पिता सुखराम खराडी, नानी बाई पति विजय, जुलवानिया और लीलाबाई पति गौतम मुनिया निवासी हल्दुपाड़ा है। सभी घायल और मृतक रावटी थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं।

0 thoughts on “भीषण हादसा, 60 फीट गहरी खाई में गिरा 50 मजदूरों से भरा पिकअप, 3 की मौत कई गंभीर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.