Efforts are being made to stop illegal liquor being sold openly. Even after complaint, the sale did not stop. Bowed down before the contractor.
कटनी । कुछ सालों से जिले में अवैध शराब को लेकर बाढ़ सी आ रही है हर गली मोहल्ले में अवैध शराब का कारोबार फल फूल रहा है समय समय पर कार्यवाही भी की जाती है जो की दिखावे की होती है वकायदा फोटो भी खींची जाती है लेकिन फिर भी लगाम नहीं लग पा रही है
ठेकेदारों के द्वारा शराब पहुंचाई जा रही है जो नहीं पीते वह भी पी रहे हैं जिससे युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है ऐसे में कैसे होगा देश का भविष्य यह तो ईश्वर ही जाने इसी कड़ी में ग्राम पिलोजी में खुले आम बिक रही हैं अवैध शराब। स्थानीय लोगों के विरोध के बावजूद भी नही डिगा ठेकेदार का हौसला। उल्लेखनीय है की विगत दिनों पूर्व ही ग्राम पंचायत पिलोजी में अवैध शराब बिक्री की शिकायत ग्रामीण ने सीएम हेल्प लाइन में की थी । तब आनन फानन में विभाग ने खाना पूर्ति करते हुए कुछ शराब जब्ती की मामला दर्ज किया और पुनः बेचने की मूक सहमति दे दी। जिससे पुनः एक बार पिलोजी में बस्ती के बीच घर की खिड़की से अवैध दारू बिक रही है। ग्रामीणों ने अवैध शराब बिक्री की फोटो सोसल मीडिया पर वायरल की है। अब देखना यह है प्रशासन द्वारा उक्त अवैध शराब दुकान को पूर्णतः बंद करवाया जाता है या फिर वही खानापूर्ति केस बना कर अवैध शराब दुकान का संचालन ऐसे ही होता रहेगा। मजेदार बात यह है कि जिम्मेदारों को सब मालूम है फिर भी मजबूत कार्यवाही से परहेज किया जा रहा है इस संबंध में जिला आबकारी अधिकारी आर के बघेल से दूरभाष पर संपर्क किया गया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया