विधायक गौरव सिंह पारधी ने विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया

MLA Gaurav Singh Pardhi performed Bhoomi Pujan of various development works.

  • ग्राम चिचोली, शंकर पिपरिया, पुलपुट्टा, जराहमोहगांव एवं अर्जुनी में हुआ विकास कार्यों का भूमिपूजन।

शरद धानेश्वर

बालाघाट। सम्पूर्ण प्रदेश में नमामि गंगे अभियान, जल संरक्षण और संवर्धन के लिए जोर-शोर से काम किया जा रहा है। इसी क्रम में कटंगी खैरलांजी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं शुभारंभ हुआ। विधायक गौरव सिंह पारधी ने ग्राम पुलपुट्टा, शंकर पिपरिया, और चिचोली में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेते हुए नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण और जल संवर्धन के महत्व के बारे में जागरूक किया।
ग्राम चिचोली में नल जल योजना के तहत कुएं का भूमिपूजन हुआ, जबकि शंकर पिपरिया से गोंडी टोला रोड का भूमिपूजन किया गया। पुलपुट्टा में भी नल जल योजना के तहत कुएं का भूमिपूजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर कटोरी मंडल अध्यक्ष ज्ञानेश रहांगडाले, चिचोली सरपंच कौशल तुरकर, महेश पारधी, विष्णु भोरगढ़े, शंकर पिपरिया सरपंच लता मनीष पारधी, विश्वेश्वर सोनवाने, सूरज लाल रहांगडाले सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।
विधायक गौरव सिंह पारधी जी ने ग्राम पंचायत जरहमोहगांव और अर्जुनी में “जल गंगा संवर्धन अभियान” के अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। ग्राम पंचायत जरहमोहगांव में बापू तालाब के जीर्णोद्धार कार्य का भूमिपूजन एवं सार्वजनिक रूप से आरसीसी नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर बापू तलाब की सफाई का कार्य भी जनसहयोग से किया गया।


ग्राम पंचायत अर्जुनी में सीएनजी कूप का भूमिपूजन एवं प्लांटेशन कार्य का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में सीईओ दिनेश करपे, बीडीओ सर विनोद वट्टी, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी हितेश पीपलेवार, सुरेंद्र भगत (ब्लॉक समन्वयक जन अभियान परिषद), आलोक डोंगरे (आजीविका मिशन), योगेश डोंगरे (सरपंच जरहमोहगांव) और विनोद गडपाल (सरपंच अर्जुन पंचायत) सहित अन्य ग्रामीण जन उपस्थित थे।
विधायक गौरव सिंह पारधी ने कहा कि जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण के लिए जनभागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने विकास कार्यों को तेजी से पूरा करने का संकल्प लिया और सभी नागरिकों से जल संवर्धन के अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की।
इस प्रकार, इन कार्यक्रमों के माध्यम से विधायक गौरव सिंह पारधी ने जल संरक्षण और विकास कार्यों की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है, जिससे क्षेत्र के नागरिकों को दीर्घकालिक लाभ मिलेगा।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *