cropped-mp-samwad-1.png

लाइब्रेरी में अव्यवस्थाओं का आलम पंखा कूलर बंद कैमरे नहीं कर रहे काम अन्य समस्याओं को लेकर विद्यार्थी परिषद ने निगम को कराया अवगत

0

There is chaos in the library, fans, coolers are closed, cameras are not working and other problems. Student Council informed the corporation about these problems.

कटनी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा वेंकट लाइब्रेरी में आ रही विभिन्न समस्याओं को लेकर नगर निगम में आंदोलन प्रदर्शन किया। शहर में स्थित वेंकट लाइब्रेरी का निरीक्षण जब विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया तो क्या देखने को मिलता है वेंकट लाइब्रेरी की सारी व्यवस्थाएं ढप्प हो चुकी है पूरा प्रशासन नगर निगम अधिकारी सभी ऐसी में मस्त है। सभी छात्र-छात्राओं को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

जिला संयोजक सीमांत दुबे ने बताया की लाइब्रेरी की टॉयलेट मैं जाकर जब देखा गया तो वहां ऐसा लग रहा था जैसे महीनों से सफाई ना हुई हो जब वाटर कूलर की व्यवस्था देखी जाती है तो यह देखने मिलता है कि वाटर कूलर के अंदर कीड़े मकोड़ों का जंजाल है वाटर कूलर में काई लगी हुई है पानी की इतनी गंदी व्यवस्था है कि अगर उसे कोई पीता है तो छात्र-छात्रा को गंभीर बीमारी होना तय है लाइब्रेरी में ऐसी तो लगे हुए हैं लेकिन अधिकतम खराब है कई ऐसी में ठंडी हवा के बजाय गर्म हवा आ रही है। कुछ दिनों पूर्व जब एक छात्र की साइकिल लाइब्रेरी से चोरी हो जाती है तो वह छात्र अपनी शिकायत को लेकर थाने पहुंचता है और जब पुलिस अधिकारी लाइब्रेरी में सीसीटीवी फुटेज चेक करने आते हैं तो क्या देखने को मिलता है की लाइब्रेरी की सभी कैमरे बंद है।

विद्यार्थी परिषद ने ज्ञापन के माध्यम से इन सभी समस्याओं से नगर निगम प्रशासन को अवगत कराते हुए 6 दिवस का समय दिया गया अगर इन 6 दिवस के अंदर लाइब्रेरी की सभी समस्याओं का निराकरण नहीं होता है तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन के लिए बाधित होगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.