प्रदेश में दो दिन फिर तूफानी मौसम, झमाझम बारिश और ओले पड़ने का ऑरेंज और यलो अलर्ट


Orange and yellow alert of stormy weather, heavy rain and hailstorm again for two days in the state.

प्रदेश में एकबार फिर तूफानी मौसम की चेतावनी जारी की गई है। सूबे के विभिन्न हिस्सों में तेज आंधी और बारिश को लेकर ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया है।

प्रदेश में एकबार फिर मौसम बदल गया है। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में अगले 48 घंटे के दौरान आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। मौसम विभाग की ओर से इसको लेकर ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया है। IMD के मुताबिक, आंधी-तूफान की गतिविधियां बढ़ने के बीच उत्तर, उत्तर पश्चिमी भारत और मध्य भारत में लू चलने की संभावना कम है।

मौसम विभाग की ओर से जारी ऑल इंडिया वेदर बुलेटिन के मुताबिक, पश्चिमी राजस्थान पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन मौजूद है। पूर्वोत्तर असम पर भी एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन मौजूद है। यही नहीं एक ट्रफ लाइन उत्तरी बांग्लादेश में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन से उत्तरी ओडिशा तक एक्टिव है। एक अन्य ट्रफ आंतरिक कर्नाटक होते हुए मराठवाड़ा से उत्तरी तमिलनाडु तक फैली है। यही नहीं पश्चिमी हिमालय पर भी एक वेदर सिस्टम एक्टिव है।

इन वेदर सिस्टम के प्रभाव से उत्तर, उत्तर पश्चिमी और मध्य भारत के अधिकांश हिस्से प्रभावित हैं। इन क्षेत्रों में आंधी और बारिश की परिस्थितियों का निर्माण हो रहा है। मौसम विभाग ने 27 और 28 अप्रैल को मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में गरज, चमक और तेज हवाओं के साथ छिटपुट हल्की बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग की मानें तो इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में भी तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश संभव है।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान पूर्वी और पश्चिमी एमपी के विभिन्न हिस्सों में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 40 की स्पीड से हवाएं चलेंगी। मौसम का यही रुख 28 अप्रैल को भी नजर आएगा। IMD की ओर से 28 अप्रैल को पूर्वी और पश्चिमी मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आंधी और बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद बारिश थम जाएगी जिससे गर्मी बढ़ने के आसार हैं। 27 अप्रैल को पश्चिमी मध्य प्रदेश में जबकि 27-28 अप्रैल को पूर्वी एमपी में छिटपुट ओले पड़ने की भी संभावना है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *