cropped-mp-samwad-1.png

नगर में बढ़ी पेट्रोल-डीजल की किल्लत, ड्राइवरों के हड़ताल से पंप ड्राई

0

Shortage of petrol and diesel increases in the city, pumps dry due to drivers’ strike

नैनपुर ! पेट्रोल पंप पर पेट्रोल और डीजल की आंशिक किल्लत शुरू हो गई है.

ऐसे में नगर में संचालित कई पेट्रोल पंप ड्राई हो गए हैं. बताया जा रहा है कि ड्राइवरों के हड़ताल की वजह से ऐसी स्थिति बनी हुई है. पेट्रोल पंप संचालकों का मानना है कि यदि हड़ताल ने और जोर पकड़ा तो आने वाले दिनों में कई और पेट्रोल पंप ड्राई हो सकते हैं मध्य प्रदेश के पेट्रोल-डीजल डिपो पर आम दिनों में टैंकरों की लंबी कतार लगी रहती है, मगर पेट्रोल पंप ड्राइवर की हड़ताल की वजह से डिपो खाली पड़े हुए हैं. वाहन चालकों की हड़ताल का असर पेट्रोल पंप पर भी पड़ रहा है. पेट्रोल पंप ड्राई हो रहे हैं. पेट्रोल-डीजल ही नहीं बल्कि कई और व्यापार वाहन चालकों पर ही निर्भर है.
‘हड़लात बढ़ा तो हो सकती दिक्कत
यदि वाहन चालक हड़ताल करते हैं तो निश्चित रूप से इसका असर पेट्रोल पंप पर भी पड़ेगा. अभी ज्यादा दिक्कत नहीं आ रही है. हड़ताल जितनी लंबी चलेगी उतनी ही दिक्कत हो सकती है ड्राइवर इस कानून का कर रहे हैं विरोध दरअसल, केंद्र सरकार ने हिट एंड रन कानून को पास कर दिया है. इसी का ड्राइवर संगठन और अन्य संगठन भी विरोध कर रहे हैं. इस नए कानून के जरिए हिट एंड मामले में वाहन चालक को 10 साल तक की सजा और सात लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है. इस कानून को वाहन चालक काला कानून बता रहे हैं और संशोधन की मांग उठा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.