cropped-mp-samwad-1.png

नल जल योजना तो पहुंची बामला लेकीन ग्रामीणों को नहीं मिल रहा लाभ.

0

The pipeline water scheme has reached Bamla, but the rural population is not benefiting from it.

बोले पंच सरपंच पेयजल की लोगों को हो रही परेशानी। कछुआ गति से हो रहा निर्माण कार्य, बीते दो वर्ष नहीं हुआ पूर्ण कार्य।

आमला।। ( हरिप्रसाद गोहे )

सरकार की अति महत्वाकांक्षी नलजल योजना बामला गांव तो पहुंची लेकिन विभागीय उदासीन कार्यप्रणाली के चलते बामला गांव के आधे रहवासियों को सरकार से प्राप्त योजना का लाभ नहीं मील पा रहा है।

Amla; Betul; Sahara Samachaar;

आपको बतादे लोगों के घरों में पेयजल नही पहुंचने से हटकर अगर बात करे तो ग्राम के आंगनवाड़ी भवन, स्कूल सहित तहसील कार्यालय में बीते दो वर्ष में भी योजना अंतर्गत एक बूंद पानी नहीं पहोंच सका है।जिस कारण ग्रीष्म ऋतु पूर्व ही क्षेत्र के रहवासियों को पानी को लेकर जद्दो जहद करना पड़ रहा। ऐसे में कैसे सफल होंगी सरकार की नलजल योजना यह बात गंभीर विचारणीय प्रश्न का विषय है।
पंच सरपंच ने उठाई ग्रामीणों की परेशानी

पेयजल की समस्या से परेशान ग्रामीण अब क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों के पास पहोच अपनी समस्या बता रहे जिस बात को संज्ञान में लेकर ग्राम के उप सरपंच राहुल यदुवंशी ने हमारे प्रतिनिधि से चर्चा के दौरान बताया बामला ग्राम में बीते दो वर्ष पूर्व से शुरू हुई नल जल योजना आज दिनांक तक पूरी नहीं हो सकी है आधे गांव को योजना का लाभ तो मिल रहा है लेकिन आधे ग्राम के रहवासी योजना के लाभ से वंचित है वहीं निर्माण कार्य भी गुणवत्ता विहीन एवं अपूर्ण है। जिस कारण लोगों को पेय जल की परेशानी हो रही है। वहीं बामला ग्राम के नजरपुर से निर्वाचित पंच बबिता सूर्यवंशी ने बताया मेरे वार्ड के लोगों को भी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है । कार्य भी गुणवत्ता विहीन एवं अपूर्ण है।

इन्होंने क्या कहा
स्टीमेट रिवाइज के लिए शासन को भेजा है, स्वीकृति मिलते ही कार्य पूर्ण किया जायेगा
अनुविभागीय अधिकारी रवि वर्मा पी एच ई बैतूल ।
बामला गांव में अधिकांश ग्रामीणों के घर नल जल योजना का लाभ मिल रहा है कुछ क्षेत्र मे अभी कार्य होना बाकी जिसके लिए पी एच ई अधिकारी को अवगत कराया है जल्द ही कार्य पूर्ण कराया जायेगा।
गणेश यादव अध्यक्ष जनपद पंचायत आमला ।

0 thoughts on “नल जल योजना तो पहुंची बामला लेकीन ग्रामीणों को नहीं मिल रहा लाभ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.