cropped-mp-samwad-1.png

गांव में घूमने वाली बाघिन पिंजरे में कैद.

0

The tigress roaming in the village has been captured and placed in a cage.

उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की बाघिन को प्रबंधन टीम ने शुक्रवार को रेस्क्यू कर पिंजरे में कैद कर लिया है।

Sahara Samachaar;

बाघिन पतौर कोर परिक्षेत्र में बीते कई माह से सक्रिय थी और मंगलवार- बुधवार को यही बाघिन उमरिया में गांव के आसपास घूम रही थी। इसके बाद प्रबंधन ने हाथियों की मदद से बाघिन को गांव के बाहर भेजा था. प्रबंधन लगातार हाथियों की मदद से बाघिन के रेस्क्यू कार्य में जुटा रहा।

तीन दिन में सफल हुआ अभियान
बाघिन के रेस्क्यू कार्य में प्रबंधन की एक्सपर्ट टीम को 72 घंटे से भी ज्यादा का समय सफलता हासिल करने में लगा है बता दें इलाके में बाघिन की दहशत के कारण ग्राम बमेरा पतौर बकेली और उमरिया के लोगो का आवागमन बंद रहा है और प्रबंधन के ऊपर लगातार दवाब बढ़ रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.