cropped-mp-samwad-1.png

आरपीएफ आरक्षक उमा पटेल को मिला वीरता प्रमाण पत्र.

0

RPF Constable Uma Patel awarded the Certificate of Bravery.

भोपाल। पर्यावरण संस्कृति संरक्षण एवं मानव कल्याण ट्रस्ट के

अध्यक्ष सुशील कुमार जैन एवं साथ में उपस्थित टीआई आरपीएफ अनिल कुमार, सब इंस्पेक्टर अवधेश कुमार, प्रधान आरक्षक सर्वेश सिंह आरपीएफ स्टेशन भोपाल पर उपस्थित आरक्षक उमा पटेल को सम्मानित किया गया एवं वीरता प्रमाण पत्र भेंट किया गया, इस मौके पर सुशील कुमार जैन ने कहा कि हमें आरक्षक उमा पटेल की कर्तव्यनिष्ठा, दक्षता, समर्पण, तत्परता पर गर्व हैं। भोपाल रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन के जनरल कोच में चढ़ने के दौरान एक महिला यात्री फिसल गई। हालांकि महिला आरक्षक उमा पटेल ने तत्परता दिखाते हुए प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंसी महिला को सुरक्षित बाहर निकालकर उसकी जान बचाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.