वाहन बिल पास करने के नाम पर 10 हजार की रिश्वत लेते हुए एसडीओ गिरफ्तार

वाहन बिल पास करने के नाम पर 10 हजार की रिश्वत लेते हुए एसडीओ गिरफ्तार

SDO arrested for taking bribe of Rs 10,000 in the name of passing vehicle bill

भोपाल/ पन्ना। लोकायुक्त पुलिस संगठन सागर की टीम ने मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड संभाग पन्ना के सहायक अभियंता रत्नेश कुमार वर्मा को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। वाहन के बिल पास करने के एवज में सहायक अभियंता ने इमरान अली निवासी बेनीसागर मोहल्ला पन्ना से रिश्वत मांगी थी। लोकायुक्त पुलिस ने ट्रैप कार्यवाही को देर शाम पन्ना के धरमसागर तालाब के समीप स्थित सहायक अभियंता के कार्यालय में अंजाम दिया है। रिश्वत लेते हुए के रत्नेश वर्मा के रंगे हाथ पकड़े जाने की खबर आते ही उनके कार्यालय के बाहर मीडियाकर्मी जमा हो गए। ट्रैपकर्ता अधिकारी एवं उप पुलिस अधीक्षक बीएम द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि इमरान अली पुत्र स्व.शब्बीर अली 32 वर्ष निवासी मोहल्ला बेनीसागर पन्ना के वाहन बिल पास करने के एवज में मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लि.) संभाग पन्ना सहायक अभियंता रत्नेश कुमार वर्मा के द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही थी। जिससे परेशान होकर इमरान अली ने लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक सागर के कार्यालय में लिखित शिकायती आवेदन पत्र दिया था। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार 28 मार्च की देर शाम इमरान अली ने विद्युत कंपनी उप संभाग पन्ना कार्यालय पहुंचकर सहायक अभियंता रत्नेश कुमार वर्मा से बात की और रिश्वत के रूप में 10,000/- (दस हजार) रुपए दे दिए। कार्यालय के आसपास पहले से मुस्तैद लोकायुक्त पुलिस की टीम ने तत्काल वहां दबिश देकर घूसखोर सहायक अभियंता को रिश्वत की राशि के साथ रंगे हाथ दबोंच लिया। लोकायुक्त पुलिस ने इस मामले में सहायक अभियंता रत्नेश वर्मा के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।