cropped-mp-samwad-1.png

उठो, जागो और लक्ष्य तक बढ़ते रहो — विदिशा मेडिकल कॉलेज में राष्ट्रीय युवा दिवस.

0
Students and doctors celebrating National Youth Day at Vidisha Medical College inspired by Swami Vivekananda

National Youth Day celebrated at Vidisha Medical College with motivational speeches and quiz competitions for students.

Arise, awake and move towards your goal” — National Youth Day celebrated at Vidisha Medical College.

Special Correspondent, Richa Tiwari, Vidisha, MP Samwad News.

MP संवाद, विदिशा। युवाओं में आत्मविश्वास, कर्तव्यबोध और राष्ट्रनिर्माण की भावना को जागृत करने के उद्देश्य से अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा महाविद्यालय, विदिशा में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भोपाल के वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट एवं एम्स भोपाल के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सुनील मलिक ने अपने प्रेरणादायी व्याख्यान में कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवन आज के युवाओं के लिए दिशा और ऊर्जा दोनों प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि आत्मविश्वास, अनुशासन और सेवा भावना के बिना कोई भी लक्ष्य प्राप्त नहीं किया जा सकता।

युवाओं के लिए विचारों की मशाल

चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. मनीष निगम ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार केवल भाषण नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला सिखाते हैं। उनका संदेश “उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक मत रुको” आज भी हर युवा को आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।

प्रतियोगिता से बढ़ा उत्साह

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के लिए स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विजेता छात्रों को गीता और पेन भेंट कर सम्मानित किया गया।

चिकित्सकों के लिए भी प्रेरणा

सह प्राध्यापक डॉ. प्रदीप बाल्मीकि ने कहा कि चिकित्सा सेवा में कार्यरत प्रत्येक व्यक्ति यदि स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को अपनाए, तो समाज में सकारात्मक परिवर्तन संभव है। अधीक्षक डॉ. अविनाश लाघवे ने स्वामी जी के संदेश “कर्म ही पूजा है” को जीवन और सेवा का मूल मंत्र बताया।

कार्यक्रम के अंत में विभागाध्यक्ष डॉ. नरेंद्र सिंह पटेल ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को सही दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.