cropped-mp-samwad-1.png

धार के आदिवासी छात्रावासों में 8 माह में 5 विद्यार्थियों की मौत, सरकार और विपक्ष चुप

2
5 students died in tribal hostels of Dhar in 8 months, government and opposition silent

5 students died in tribal hostels of Dhar in 8 months, government and opposition silent

  • दो छात्रों की मौत के बाद जागा प्रशासन, सहायक आयुक्त और अधीक्षक सस्पेंड

5 students died in tribal hostels of Dhar in 8 months, government and opposition silent

उदित नारायण
भोपाल। आदिवासी बहुल धार जिले के आदिवासी छात्रावासों एवं आश्रमों में 8 महीने में पांच विद्यार्थियों की मौत के बाद भी सरकार और विपक्ष चुप है। सबसे बुरी स्थिति एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की है। इन छात्रावास आश्रमों ना तो पौष्टिक भोजन मिलता है और ना ही उनकी सुरक्षा और स्वास्थ्य संबंधित सुविधाएं मिल रही हैं। जबकि हर वित्तीय वर्ष में आदिवासी छात्रावास और आश्रमों के लिए करोड़ों रुपया व्यय किया जा रहा है।
इंदौर कमिश्नर दीपक सिंह ने प्रभारी सहायक आयुक्त बृजकांत शुक्ला के निलंबन आदेश में धार में स्थित आदिवासी छात्रावासों एवं एकलव्य आदर्श विद्यालयों की दुर्दशा का ब्यौरा दिया है। इंदौर संभावित कुमार ने अपने निलंबन आदेश में उल्लेख किया है कि विगत कुछ माहों मे धार जिले में लगातार छात्रावास आश्रमों में निवासरत् छात्र- छात्राओं के द्वारा आत्महत्याएं की जा रही है, तथा आदिवासी छात्रों की दुखद मृत्यु भी हुई हैं। छात्र- छात्राओं को विभाग द्वारा प्रदत्त सुविधाएं भी समुचित ढंग से न मिलने के कारण आए दिन छात्र छात्राओं द्वारा धरना प्रदर्शन आदि किये जा रहे है। जिले में कई बार छात्रावास आश्रमों में अत्यंत अप्रिय स्थितियों निर्मित हो रही है।

कमिश्नर के निलंबन आदेश के प्रमुख अंश
कमिश्नर के निलंबन आदेश में यह भी उल्लेख है कि 4 जनवरी 2024 को छात्रा कु. नंदिनी मुवेल पिता गंगाराम मुवेल नि. पटलावद तह मनावर, जिला धार द्वारा पंखे से लटक कर फॉसी लगाई गई। छात्रा कु. नंदिनी की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

  • एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय डही जिला धार मे 22 जुलाई 24 को घटित घटना अनुसार बालक एवं कन्या छात्रावास मे छात्र-छात्राओं द्वारा भोजन के पश्चात् सांय 4 बजे कुल 26 बच्चों को पेट-दर्द एवं सिर-दर्द की शिकायत प्राप्त होने जिला चिकित्सालय, बडवानी एंव कुक्षी मे भर्ती कराया गया जिससे अप्रिय स्थिति निर्मित हुई। छात्रावास मे छात्र-छात्राओं को दिया जाने वाला भोजन गुणवत्तायुक्त नही पाया गया ।

सीनियर बालक छात्रावास पगारा, धरमपुरी 2 सितंबर 24 को शाम 6.30 बजे छात्रावास में निवासरत् छात्र अशोक पिता छोटू भाबर कक्षा 9 वी द्वारा भोजन करने के बाद कीटनाशक दवाई पी लिये जाने से दिनांक 6 सितम्बर 24 को छात्र अशोक पिता छोटू का निधन हो गया।

  • सीनियर बालक आदिवासी छात्रावास गंधवानी में दिंनाक 8 सितम्बर 24 को सांय 5 बजे कक्षा 11 वीं के छात्र योगेश पिता कालू निवासी मलहेरा ने छात्रावास की बिल्डिंग के उपर से कूदकर अपनी जान दे दी गई। छात्र योगेश की छात्रावास मे मौके पर ही मृत्यु हो गई।
  • 25 सितम्बर 24 को आदिवासी बालक छात्रावास रिंगनोद जिला धार के दो छात्रों विकास एवं आकाश की बिजली के खुले तारों से करंट लगने की वजह से दर्दनाक मौत हो गई है।

इंदौर कमिश्नर के निर्देशों की अवहेलना
इंदौर कमिश्नर दीपक सक्सेना ने 17 अगस्त 23, 30 नवंबर 23, 1 दिसंबर 23 और 17 में 24 को समीक्षा बैठकों में जो-जो निर्देश दिए थे, आजाक अधिकारियों ने उन निर्देशों में एक का भी पालन नहीं किया। मसलन, समस्त छात्रावास आश्रमों में छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य, सुरक्षा, भोजन, एवं उन्हे मिलने वाली सुविधाओं पर सर्वोच्च ध्यान दिया जावें। छात्रावास आश्रमों से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा कर पालन प्रतिवेदन आपके द्वारा एंव खण्ड शिक्षा अधिकारी विकासखण्डों, विशिष्ठ संस्थाएँ- एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, कन्या शिक्षा परिसरों से संभागीय उपायुक्त, जनजातीय कार्य विभाग तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग इंदौर को भेजने हेतु निर्देशित किया गया था किन्तु आज दिंनाक तक आपके द्वारा पूर्व बैठको मे दिये गये निर्देशो का पालन प्रतिवेदन नही भेजा गया है।

2 thoughts on “धार के आदिवासी छात्रावासों में 8 माह में 5 विद्यार्थियों की मौत, सरकार और विपक्ष चुप

  1. I simply could not go away your web site prior to suggesting that I really enjoyed the standard info a person supply on your guests Is going to be back incessantly to investigate crosscheck new posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.