20 करोड़ का सरकारी फंड घोटाला! ईडी ने पकड़ा मास्टरमाइंड.


₹20 Crore Government Fund Scam! ED Nabs the Mastermind.
Special Correspondent, Alirajpur, MP Samwad.
The Enforcement Directorate (ED) has exposed a ₹20 crore government fund scam in Alirajpur’s Kathiwada BEO office. Mastermind Kamal Rathore allegedly embezzled ₹14.5 crore using 57 bank accounts. Funds meant for salaries, pensions, and scholarships were siphoned off through forged bills and IFMS tampering. Investigation continues.
MP संवाद, अलीराजपुर, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने करोड़ों के सरकारी फंड घोटाले का पर्दाफाश किया है। इंदौर सब-जोनल ऑफिस की बड़ी कार्रवाई में कमल राठौर को गिरफ्तार किया गया है, जिसे इस पूरे घोटाले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। यह मामला अलीराजपुर जिले के कठीवाड़ा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO) कार्यालय से जुड़ा है, जहां सरकारी खजाने से करोड़ों रुपये की हेराफेरी की गई।
यह जांच पुलिस थाना कठीवाड़ा, अलीराजपुर में दर्ज FIR से शुरू हुई थी। बाद में IPC, IT एक्ट और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत चार्जशीट दाखिल की गई। FIR के अनुसार, अप्रैल 2018 से जुलाई 2023 के बीच BEO कार्यालय से 20.36 करोड़ रुपये के संदिग्ध और फर्जी भुगतान किए गए।
ईडी की जांच में खुलासा हुआ कि कुल ₹20.47 करोड़ रुपये की हेराफेरी हुई थी। इसमें वेतन, GIS, पेंशन और छात्रवृत्ति जैसी मदों में फर्जी बिल लगाए गए। रकम निकालने के लिए IFMS में हेरफेर की गई और फिर इसे अलग-अलग निजी बैंक खातों में ट्रांसफर किया गया।
जांच में यह भी सामने आया कि कमल राठौर ने अकेले करीब ₹14.5 करोड़ रुपये अपने कब्जे में कर लिए। यह रकम 57 बैंक खातों के जरिए घुमाई गई, जो उनके, परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों के नाम पर थे। इस मामले में पहले ही PMLA की धारा 17 के तहत तलाशी और ज़ब्ती की कार्रवाई हो चुकी है, जबकि ईडी अब भी जांच जारी रखे हुए है।